Home Viral खबर Viral Video: दुनिया के सबसे जहरीले ताइपन सांप को चाउमीन की तरह...

Viral Video: दुनिया के सबसे जहरीले ताइपन सांप को चाउमीन की तरह जिंदा चबा गया किंग ब्राउन, कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा

Viral Video: सोशल मीडिया पर जहरीले ताइपन और किंग ब्राउन सांप की जानलेवा लड़ाई का एक अविश्वसनीय वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Nature is Amazing x

Viral Video: कैमरे में कभी-कभी कुछ ऐसे अद्भुत नजारे कैद हो जाते हैं, जिन पर खुली आंखों से यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इस वायरहल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है। इसमें दुनिया के दो सबसे जहरीले और ताकतवर सांप आपस में लड़ रहे हैं। ताइपन सांप और किंग ब्राउन के बीच ये जिंदगी और मौत का मुकाबला चल रहा है। ताइपन को लग रहा था कि, शायद उसका जहर ब्राउन किंग को खत्म कर देगा। लेकिन उसका अंदाजा बिल्कुल खराब निकाला और वो खुद ही चाउमीन की तरह चबा लिया गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा में है।

जहरीले ताइपन को किंग ब्राउन ने जिंदा निगला

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है।

देखें वीडियो

लेकिन इस वायरल वीडियो को Nature is Amazing नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लुखा है कि, “दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप, इनलैंड ताइपन, जिसके एक ही काटने में 100 वयस्क इंसानों को मारने जितना ज़हर होता है, किंग ब्राउन के सामने बिल्कुल भी शक्तिहीन है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, ताइपन सांप गुस्से में आकर किंग ब्राउन पर हमला कर देता है। लेकिन वो उसके सामने बेअसर हो जाता है और उल्टा उसका ही शिकार हो जाता है। किंग ब्राउन जहरीले ताइपन को जिंदा ही निगल जाता है। वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता है। ये हैरतअंगेज वीडियो लोगों को काफी चरित कर रहा है।

Viral Video देख यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन

दो जहरीले सांपों के बीच जिंदगी और मौत की जंग का ये वीडियो एक्स पर 8 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ज्यादा जहरीला होने का मतलब ये नहीं है कि, किंग को ही खा लेगा। दूसरा लिखता है, यही तो फूड चैन है। तीसरा लिखता है, नेचर रहस्यमय तरीके से काम करती है। इस वीडियो को देख लोग काफी चकित हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा किंग पर जहर क्यों काम नहीं कर रहा है।

Exit mobile version