Viral Video: बीते दिन कुणाल कामरा को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। दरअसल उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर एक मजाकिया टिप्पणी कविता के जरिए की थी। वहीं समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर भी काफी बवाल हुआ था। अब इस सबके बीच वरुण ग्रोवर ने डिस्क्लेमर की आड़ में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार पर कटाक्ष करते हुए नजर आया। सोशल मीडिया पर वरुण ग्रोवर का Video चर्चा में है जिसमें वह यूपी के मच्छर और बिहार में पूल को लेकर मजाकिया टिप्पणी कर सुर्खियों में है और लोग कुणाल कामरा प्रो मैक्स बता रहे हैं।
मुंबई के रेलवे स्टेशन का मजाक उड़ाते हुए वायरल वीडियो में क्या बोले कॉमेडियन
कॉमेडियन Viral Video की शुरुआत में कहते हैं कि “मैं मुंबई से आता हूं फाइनेंशियल कैपिटल जिसे कहा जाता है। लोकल ट्रेन जो मुंबई की लाइफ लाइन कही जाती है जिससे पूरा शहर घूमता है इधर से उधर और वहां पर एक स्टेशन है लोकल ट्रेन की प्लेटफार्म नंबर 4 पर ठीक बीच में एक बेंच लगी हुई है। 3 साल से फाइनेंशियल कैपिटल इंडिया में जिस पर लिखा है केवल दिव्यांगजन के लिए। चौंकाने वाली बात है कि दिव्यांगजन के लिए कोई भी रास्ता नहीं है ताकि वह प्लेटफार्म नंबर 4 पर आ सके। ऐसे में दिव्यांगता के साथ पैदा होने वाले बच्चे अगर प्लेटफार्म नंबर 4 पर जन्म लेते हैं नहीं तो वह खाली रहने वाली है।
Viral Video में कॉमेडियन ने UP के मच्छर पर कहीं ये बात
वायरल वीडियो में वरुण ग्रोवर आगे कहते हैं कि मुंबई का यह हाल है तो यूपी का क्या होगा। वह कहते हैं, “यूपी वाले हैं यहां पर तो दर्शकों में से कुछ हाथ खड़ी होती है। कॉमेडियन कहते हैं लोगों के हाथ नहीं उठाने होते हैं पर यूपी से बाहर आ गए हो यह एक तरह का सक्सेस है। उठा लो।” वह कहते हैं लखनऊ एयरपोर्ट पर बवाल हुआ थोड़े दिन पहले इंडिगो की एक फ्लाइट थी उसमें पैसेंजर ने चढ़ने से मना कर दिया क्योंकि फ्लाइट के अंदर बहुत सारे मच्छर थे। इस समय मच्छर भी यूपी से भागना चाहते हैं बड़े परेशान है वह क्योंकि वह लोगों को काटते हैं खून के लिए मुंह में आता है गुटखा, मच्छरों को माउथ कैंसर हो रहा है।
बिहार के पूल पर कॉमेडियन का प्रहार
इसके बाद वरुण ग्रोवर बिहार को लेकर कॉमेडी करते हैं और कहते हैं कि बिहार में पुल गिर रहे हैं बहुत सारे अक्सर हर थोड़े दिन में एक पूल गिर जाता है और यह महामारी हो गया है। एक तरह का। वह गिरा यह गिरा और यह चैन रिएक्शन चल रहा है और बिहार का ओपन हायमरवर्जन बन गया है। इस दौरान कॉमेडियन एक कहानी सुनाता है।
Viral Video के साथ मजेदार डिस्क्लेमर भी है चर्चा में
गौरतलब है कि वरुण ग्रोवर का यह वायरल वीडियो काफी चर्चा में है क्योंकि इसे डिस्क्लेमर के साथ जारी किया गया जिसके साथ लिखा गया, “यह सिर्फ मजाक है वेन्यू की इसमें कोई गलती नहीं है मेरा भी नहीं है हमारे टाइम की है अगर आपको बुरा लगता है तो एक घड़ी तोड़ दो।” @Amockx2022 X चैनल पर इस वीडियो को फिलहाल 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।