Home Viral खबर Viral Video: ‘जान से खिलवाड़…’ टॉयलेट के पानी से चाय की केतली...

Viral Video: ‘जान से खिलवाड़…’ टॉयलेट के पानी से चाय की केतली साफ होते देख बन जाएगा मुंह! थू-थू कर रहे लोगों ने रेलवे से की ये मांग

Viral Video: चलती ट्रेन में टॉयलेट के पानी से चाय की केतली साफ कर रहे युवक को देखने के बाद निश्चित तौर पर आपको झटका लग सकता है। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में जिसे देखकर लोग भड़क उठे हैं।

Viral Video
Photo Credit- Google Viral Video

Viral Video: ट्रेन में सफर का आनंद तो लोग अक्सर उठाते हैं और इस दौरान खाने पीने में खूब मजा आता है। रेल की यात्रा को यादगार बनाने के लिए चाय की चुस्की लेने में भी पीछे नहीं रहते हैं। इस सबके बीच एक रूह कंपा देने वाला Video सामने आ रहा है जहां चाय की केतली को ट्रेन में जिस तरह से साफ किया जा रहा है वह देखने के बाद निश्चित तौर पर आपका भी मुंह बन जाएगा और आप दोबारा ट्रेन में चाय पीने से पहले सोचेंगे। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि Viral Video देखने के बाद आप खुद भी यही कहने वाले हैं।

Viral Video में जान की परवाह किए बिना चाय की केतली को टॉयलेट पानी से साफ करता दिखा युवक

वायरल वीडियो कब और कहां का है इस बात की जानकारी तो सामने नहीं आई है ना ही इस पर रेलवे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया देखी जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर गुस्सा साफ देखा जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चलती ट्रेन में टॉयलेट में टॉयलेट के पानी से चाय की केतली को साफ किया जा रहा है। मजे में शख्स टॉयलेट बर्तन से पानी निकाल कर केतली को साफ कर रहा है और इस दौरान उसे इस बात की जरा भी परवाह नहीं है कि यह लोगों के लिए किस कदर हानिकारक साबित हो सकता है।

वायरल वीडियो को देख गुर्राए यूजर्स क्या कह रहे

Viral Video से हटकर अगर ट्रेन की यात्रा की बात करें तो लोग हजारों रुपए लगा कर ट्रेन में सफर करते हैं। इस दौरान अगर टॉयलेट में साफ किए गए पानी की केतली में उन्हें चाय दिय जाता है तो यह निश्चित तौर पर हैरान कर देने वाला है। वायरल वीडियो में टॉयलेट के पानी से चाय की केतली साफ करने का मंजर देखकर लोग हैरान रह गए हैं और इसे लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा साफ नजर आ रहा है और लोग रेलवे से इस पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

@BhanuNand X चैनल से शेयर किए गए Viral Video को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version