Home Viral खबर Viral Video: Low Budget सीरियल किलर! लड़की ने मच्छरों के साथ किया...

Viral Video: Low Budget सीरियल किलर! लड़की ने मच्छरों के साथ किया घिनौना कांड, लाशों को इकट्ठा कर बनाया डेथ रिकॉर्ड

Viral Video: वायरल वीडियो में लड़की मच्छरों को मार कर उनके साथ घिनौनी हरकत करती हुई नजर आई जिसे देखकर निश्चित तौर पर आपका भी मुंह बन जाएगा। यह देख यूजर्स लड़की को साइको किलर सीरियल किलर बता रहे हैं।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Bengaluru Viral Video

Viral Video: यह सच है कि मच्छरों से बचने के लिए हम ना जाने क्या क्या करते हैं। कभी कदार आप लोगों को मच्छरों को मारने की कोशिश भी देखे होंगे लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि मच्छरों को मारने का भी रिकॉर्ड बनाया जा सकता है। जैसे-जैसे गर्मी की शुरुआत हो रही है वैसे ही मच्छर के भी पंख फैलने लगे हैं। मच्छरों का वर्चस्व लगातार बढ़ते जा रहा है और ऐसे में एक लड़की ने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद आप भी नाक भौ सिकोड़ लेंगे। यहां लड़की मच्छरों के लाश को जमा करने का रिकॉर्ड बनाती नजर आई। ऐसे में लोग इस वायरल वीडियो को देख उसे लो बजट सीरियल किलर कह रहे हैं।

Viral Video में मच्छरों के मारने का शौक रखने वाली इस लड़की को देख घूम जाएगा माथा

वायरल वीडियो की शुरुआत होती है एक लड़की से जो मुस्कुराती हुई नजर आ रही है तो वहीं पीछे से एक और लड़की कहती हुई दिख रही है कि “लोगो के इतने अजीब शौक होते हैं ना इसकी शौक दिखाती हूं तुमको। इसके अलग ही शौक है।” फिर एक पेपर की झलक दिखाई देती है जिसमें अलग-अलग मच्छर को मार कर चिपकाया गया है और उस पर नाम लिखा गया है। इसके साथ ही लड़की ने हर मच्छर के नाम के नीचे यह भी लिखा है कि आखिर उसने कब और कहां इस मच्छर को मारा।

Viral Video में लड़की को नहीं है अपने किए का पछतावा

मच्छरों की लाश के साथ जिस तरह की घिनौनी हरकत इस लड़की ने की उसे देखकर निश्चित तौर पर आप भी शॉक्ड रह जाएंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि लड़की इस दौरान मुस्कुरा रही है और उसे अपने किए का जरा भी अंदाजा नहीं है। एक और लड़की वहां मौजूद होती है जो कहती है कि देखिए यह क्या करती है मच्छरों के साथ। तुझे जेल होनी चाहिए। इस दौरान लड़की से यह भी कहा जाता है कि लोग बटरफ्लाई इकट्ठा करते हैं और यह मच्छर। वायरल वीडियो निश्चित तौर पर काफी शॉकिंग है।

लड़की को ये क्या बोलने लगे लोग

इस Viral Video को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “लो बजट सीरियल किलर।” एक ने कहा, “एक मच्छर आदमी को पता नहीं क्या बनाता होगा मगर एक लड़की को दीवाना जरूर बना देता है।” @thenicks_7 X चैनल से इसपर 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version