Home Viral खबर Viral Video: किस्मत! टोपी ने बचा ली इस तरह शख्स की जान...

Viral Video: किस्मत! टोपी ने बचा ली इस तरह शख्स की जान वर्ना हो जाता काम तमाम, हाथ मलता रह गया खतरनाक सांप

Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स की सांप से बची जान और उसके साथ हुआ कुछ ऐसा जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर आपको भी होगी हैरानी।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: कहते हैं जब तक आपकी मौत ना आ जाए आप यमराज को भी चकमा दे सकते हैं। भले ही यमराज भी आपके सामने आ जाए अगर आपकी जीवन रेखा खत्म नहीं हुई है तो आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ इस वायरल वीडियो में जहां आप देख सकते हैं कि एक शख्स पर सांप ने आक्रमण भी किया लेकिन उसका बाल भी बांका नहीं कर सका। इस Viral Video को देखने के बाद निश्चित तौर पर आपकी सांसे थम जाएगी लेकिन किस्मत से उसकी जान बच जाती है। आइए देखते हैं वायरल वीडियो।

Viral Video में शख्स पर आ सकती थी आफत

वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स आंखों में चश्मा लगाकर फुल स्टाइल में टोपी पहना हुआ मोबाइल पर बात करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान उसे जरा भी खबर नहीं है कि पीछे से सांप उस पर आक्रमण करने वाला है। इस बात से अनजान वह मस्ती में खोए हुए नजर आया लेकिन किस्मत से उसकी जान बच जाती है। इस दौरान मसीहा कोई शख्स नहीं बल्कि टोपी बनता है।

Viral Video में सांप का खतरनाक वार गया खाली

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे शख्स मोबाइल पर बात कर रहा है और सांप उस पर जाकर पीछे से आक्रमण कर देता है। बेचारे शख्स को इस बात की खबर भी नहीं है। वहीं सांप का वार दूसरी तरफ खाली जाता है क्योंकि वह वार तो करता है लेकिन उससे मुंह में सिर्फ टोपी आती है। जब सांप ने टोपी पर आक्रमण कर दिया तब उस शख्स को इस बात की खबर होती है और निश्चित तौर पर शख्स की जान बच जाती है। यह उसकी अच्छी किस्मत है। Viral Video को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। @AMAZlNGNATURE x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और लोगों की आंखें चौंधिया गई है।

Exit mobile version