Saturday, February 8, 2025
HomeViral खबरViral Video: मां की ममता! बच्चे को बचाने के लिए खूंखार चीते...

Viral Video: मां की ममता! बच्चे को बचाने के लिए खूंखार चीते से भिड़ गई भैंस, शिकारी की कर दी मौत से बदतर हालत

Date:

Related stories

Viral Video: अपने बच्चे के लिए मां का प्यार क्या होता है इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इंसान हो या जानवर एक मां अपने बच्चे को सलामत रखने के लिए हर मुश्किल से भिड़ जाती है और ऐसा ही एक Cheetah Viral Video हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जंगली भैंसों का जंगल में एक अलग रुतबा होता है , अक्सर वाइल्ड लाइफ टीवी और वायरल वीडियो में अपने देखा होगा जंगली भैंसें अक्सर झुंड में दिखाई देती है। नर भैंस अपने झुंड की हिफाजत के लिए खुखर शिकारी जैसे शेर बाघ आदि तक से भिड़ जाते है। हालांकि एक यूजर ने इस वीडियो को एडिटेड बताया है और इसकी सटीकता की पुष्टि नहीं है।

Viral Video में चीता ने भैंस को नापा कमतर

@TheBrutalNature x चैनल से वायरल वीडियो में शरीर से भारी भरकम भैंसों के पास ताकत की कोई कमी नहीं होती और जरूरत पड़ने में जबरदस्त फुर्ती से हमला करने में भी ये महारथ रखते है। ऐसे में कोई भी शिकारी जानवर इन्हें गुस्सा दिलाने से दूर ही रहते है। पर शिकारियों की खास बात ये है कि वो शिकार के लिए सही मौके का इंतजार करते है और इस Viral Video में भी जैसे ही एक मादा भैंस और उसका बच्चा झुंड से अलग दिखते है, चीते को आसान शिकार नजर आ जाता है।

Viral Video में चीते और भैंस की भिड़ंत पर विश्वास करना मुश्किल

वायरल वीडियो में देख सकते है चीता जैसे ही भैंस के बच्चे को निशाना बनाता है वैसे ही भैंस उसपर पलटवार करती है। झाड़ियों के बीच में दोनों के बीच भिड़ंत होती है और उसके बाद कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि विश्वास करना मुश्किल है। Cheetah Viral Video में भैंस के पास न तो चीर फाड़ देने वाले पंजे होते है और न ही शिकारियों जैसे जबड़े पर उसने चीते की जो हालत की उसे देखकर लगता है उसका पाला किसी खूंखार शिकारी से पड़ा था।

Viral Video में भैंस से डर के भाग खड़ा हुआ चीता

वायरल वीडियो में जैसे ही चीता भैंस के बच्चे को दबोच कर जाने लगता है। भैंस अपने सींगों से वार करते हुए चीते से भिड़ जाती है। कुछ ही पल बीतने के बाद पर जंग के मैदान से चीता बाहर निकल रहा होता है उसकी एक टांग टूटी हुई और पीठ के ऊपरी हिस्से पर बड़ा घातक घाव नजर आती है जो शायद आगे उसकी जान के लिए खतरा बन जाए। अपने बच्चे को मौत के मुंह से बचाने के बाद भैंस आराम से अपने बच्चे को दुलारती नजर आती है। चीता किसी तरह अपनी जान बचाकर निकल लेता है क्योंकि एक मां से उसका बच्चा छीनने का अंजाम उसे अच्छी तरह समझ आ गया था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories