Home Viral खबर Viral Video: पागलपन या मजाक! मजदूरों के बीच शेर को छोड़ शख्स...

Viral Video: पागलपन या मजाक! मजदूरों के बीच शेर को छोड़ शख्स ने बनाया तमाशा, पल भर में दिखा खौफ का माहौल

Viral Video: मजदूरों पर एक शख्स ने शेर को छोड़ दिया। उसके बाद वहां का माहौल ही बदल गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं जहां शेर का आतंक किसी के भी दिमाग को हिला दे।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: शेर जिसका नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और अगर आपके सामने आ जाए तो नजारा क्या होगा। लीबिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो रहा है जहां शख्स ने काम करने वाले मजदूरों के ऊपर अपना शेर छोड़ दिया। उसके बाद आलम क्या हुआ होगा यह शायद सोचने के बाद ही आपके रोंगटे खड़े हो जाए। Viral Video फिलहाल चर्चा में है जहां शेर का आतंक आप देख सकते हैं। यह वीडियो आपके दिल दिमाग को हिला देगा और शेर का खौफ और चीख आपकी बोलती बंद कर सकती है। Libya Viral Video जो निश्चित तौर शेर को लेकर आपके खौफ को अलग-अलग पर ले जा सकता है।

शेर के आक्रमण से Viral Video में देखें आंतक

वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक शेर का आतंक साफ नजर आ रहा है। @ndtvindia x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “मजाक मजाक में मजदूरों पर छोड़ दिया शेर, लीबिया के एक युवक ने मजाक के तौर पर अपने मजदूरों पर शेर छोड़ दिया जिसके बाद वहां अफरातफरी और दहशत मच गई। Viral Video में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स शेर से अपनी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहा है और शेर उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। लोग अपनी जान बचाने के लिए बचते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन शेर का आक्रमण आपको भी दहशत में डाल सकता है।

वायरल वीडियो को देख दातों तले उंगलियां चबा रहे लोग

इस Viral Video को 67000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लीबिया में इस तरह के खौफ का आलम देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि यह रील बनाने के लिए किया गया तो कुछ लोगों का कहना है कि यह लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है। कुछ यूजर्स इसे सरासर गलत भी बता रहे हैं। वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई तो नहीं बताई गई है लेकिन यह लोगों के दिलों दिमाग को खौफजदा करने के लिए काफी है।

Exit mobile version