Viral Video: कॉकरोच और मैंटिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इसमें Mantis ने जिंदा Cockroach को पकड़ा हुआ है और उसे तेजी से खा रहा है. ये वायरल वीडियो काफी चौंका देने वाला है. इसमें मैंटिस का एक डरावना रुप देखने को मिल रहा है. ये शिकार का वीडियो काफी विचलित कर देने वाला है.
Mantis ने जिंदा Cockroach को हैरतअंगेज तरीके से खाया
मैंटिस और कॉकरोच के इस खौफनाक वीडियो को Nature Is Cruel को नाम क एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है.
Watch Video
ये वीडियो है तो काफी छोटा लेकिन काफी चौंका देने वाला है. वीडियो में एक मैंटिस को कैंची की सहायता से कॉकरोच को दिया जाता है. इसके बाद वह इस जिंदा कीड़े के अपने दो नुकीले पंजों की सहायता से बहुत ही तेजी से खाने लग जाता है. टिड्डे की तरह दिखने वाला ये मैंटिस कुछ ही देर में देखते ही देखते कॉकरोच को चट कर जाता है. इस Mantis की स्पीड इतनी ज्यादा है कि, Cockroach चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता है. ये वायरल वीडियो काफी विचलित कर देने वाला है. ये Viral Video कब और कहां की है, फिलहाल इसको लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Viral Video यूजर्स को चौंका रहा
इस Viral Video को एक्स पर 30 दिसंबर यानी की कल ही अपलोड किया गया था. इस वायरल वीडियो पर अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ये कॉकरोच को कैसे खा रहा है? वहीं, कुछ यूजर्स इसे डरावना बता रहे हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।