Home Viral खबर Viral Video: मैथ की टॉपर हिंदी में निकली जीरो, देखें कैसे बॉयफ्रेंड...

Viral Video: मैथ की टॉपर हिंदी में निकली जीरो, देखें कैसे बॉयफ्रेंड की दुकानदार के सामाने करवाई घनघोर बेइज्जती?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मैथ की टॉपर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह ऐसी हिंदी बोलती है जिसकी वजह से उसके बॉयफ्रेंडकी जमकर बेज्जती हो जाती है .

Viral Video
Viral Video; Pic credit; amit_bhadana_48 inst

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता है. यहां पर कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें सामने आ जाती है जिन्हें, देखकर खुशी भी होती है अफसोस भी होता है. एक ऐसा ही वीडियो काफी चर्चाओं में है. इसमें एक मैथ की टॉपर कुछ ऐसी हिंदी बोलती है जिसकी वजह से उसके बॉयफ्रेंड का दिमाग खराब हो जाता है. इसके साथ ही उसकी बेइज्जती भी हो जाती है .टॉपर गर्लफ्रेंड के चक्कर में वह अपनी घनघोर बेइज्जती करवा लेता है .

गणित की टॉपर ने करवाई बेइज्जती

आपको पता दें, इस वीडियो को amit_bhadana_48 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो काफी फनी और मजेदार है. इसे कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की मैथ की टॉपर है. वह बच्चों को पढ़ाने जाने की बात कर रही है. लेकिन इससे पहले उसे पैमेंट करना था उसका बॉयफ्रेंड बोल देता है कि 45 का पैमेंट करना है लेकिन वह अंग्रेजी में 45 को 55 बोल देती है. जिसे सुनने के बाद दुकानदार के होश उड़ जाते हैं और वह मजाक बनाना शुरू कर देता है कि बच्चे अब तो फेल ही होंगे. दरअसल वह हिन्दी में 45 और 55 का फर्क नहीं समझ पाती है. जिसकी वजह से वह अपनी बेइज्जती करवा लेती है.

Viral Video यूजर्स क हंसा रहा

इस वीडियो को के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.वीडियो को देखकर लोग काफी हंस रहे हैं और फनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं ,उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. एक यूजर लिखता है , मैं भी जाऊंगा. दूसरा यूजर लिखता है, ये क्या है. तीसरा यूजर लिखता है , मैं क्लास दूं.

Exit mobile version