Viral Video: आजकल वायरल होने का जुनून जैसा लोगों पर देखा जा रहा है वहां रील की भरमार हो रही है। एक वीडियो फिलहाल चर्चा में है जहां कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ इसे मस्ती और मजाक में बनाया है। आजकल की खर्चीली लाइफस्टाइल में एक अच्छी आमदनी का साधन होना हर किसी का सपना होता है ऐसे में जॉब के लिए लोग मेहनत करने के लिए तैयार रहते है भले ही उन्हें ये काम पसंद आए न आए। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर काफी Viral हो रहा है जो है तो फनी पर अगर थोड़ा गहराई से सोचे तो मालूम पड़ेगा कि जॉब और अपने खुद के बिजनेस में कितना अंतर है।
खर्चीली लाइफस्टाइल के बीच इस वायरल वीडियो ने खोली पोल
keshavshashivlogs इंस्टाग्राम से शेयर Viral Video की बात करें तो एक हाइप्रोफाइल लड़की एक देहाती लड़के से एड्रेस पूछती है जिसपर लड़का कहता है कि उसे अंग्रेजी नहीं आती क्योंकि एड्रेस अंग्रेजी में लिखा होता है। इसपर लड़की टोंट मारकर कहती है कि अनपढ़ गंवार लोग ओर इस बात पर लड़का छोड़ जाता है और कहता है कि आपने किस बात का एटीट्यूड है। जवाब में लड़की अपने प्रोफेशन के बारे में बताती है कि वो महीने का कितना कमाती है। लड़की बोलती है कि वो महीने का 40 से 50 हजार रुपए कमाती है और पूछती है कि लड़का कितना कमाता है तो जवाब मिलता है 10 से 15 हजार। सुनकर लड़की एटीट्यूड में आती है और पूछती है कि ये महीने का है पर जवाब ऐसा मिलता है कि लड़की के होश उड़ जाते है।
Viral Video को देख अंत में नहीं रुकेगी आपकी हंसी
वायरल वीडियो में लड़की को मालूम पड़ता है कि लड़का भैंसों के दूध के काम में 10 से 15 हजार दिन के कमा रहा है। इतना सुनते ही लड़की के होश उड़ जाते है और वो तुरंत लड़के से कहती है कि उसे जॉब पर रख ले तो लड़का कहता है उसके मैनेजर से बात करे। मैनेजर कहता है कि इस टाइम सिर्फ गोबर उठाने का काम बाकी है । लड़के सोचते है कि ये काम लड़की कर भी पाएगी या नहीं इतनी देर में लड़की तसला उठाकर गोबर ढोने को तैयार मिलती है। है तो ये फनी वीडियो पर ये बताता है कि कमाई का आजकल कितना महत्व है। वीडियो केशव सिंह ब्लॉग नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जो अपने फनी Video के लिए मशहूर है।
वीडियो इतना Viral हो रहा है कि इसपर अब तक 1 मिलियन लाइक आ चुके है और यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।