Viral Video: बच्चे मन के सच्चे होते हैं ये बात तो हम सभी जानते हैं। लेकिन कभी-कभी इन मासूमों के मुंह से ऐसी सच्चाई निकल जाती है, जिसे सुनकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची बड़ी मासूमियत से बोल रही है कि, धूप आ गई है ‘मैं काली हो जाउंगी’। ये वीडियो Class Room में रिकॉर्ड किया गया है। इसे देखने के बाद यूजर्स इस बच्ची की मासूमियत पर फिदा हो गए हैं।
क्लास में बैठी बच्ची ने बातों से जीत लिया दिल
इस वायरल वीडियो को Lalita Rawat नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘धूप से काली हो जाएंगी बारात जाना है…। ‘
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, शिक्षक दरवाजा खोलने को बोलता है। जैसे ही एक बच्चा उठाकर गेट खोलता है वैसे ही धूप आने लग जाती है। इसे देखने के बाद बच्ची बहुत ही मासूमियत से बोलती है कि, ‘धूप आ रही है मैं काली हो जाउंगी, मुझे बारात में जाना है।’ ये जानकर वहां पर मौजूद शिक्षक और अन्य बच्चे हंसने लग जाते हैं। अब यही Viral Video काफी देखा जा रहा है।
Viral Video देख फैंस कर रहे मासूमियत की तारीफ
इस मासूम बच्ची के वायरल वीडियो को एक्स पर 5 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 2 लाख 7 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। वीडियो देख एक यूजर लिखता है कि, ‘हां हां कितना मासूम बच्ची है सच तो कह रही है काली हो जायेगी धूप से’। दूसरा लिखता है कि, ‘कभी-कभी बच्चे भी ऐसी बातें करते हैं की हंसी आ जाती है।’ अधिकतर लोग इस बच्ची को मन का सच्चा बता रहे हैं। आपको बता दें, ये वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।