Viral Video: मां-बाप अकसर देर से उठने वाले बच्चों से परेशान रहते हैं। लेकिन क्या कभी ऐसी औलादों को अनोखे तरीके से सबक सिखाने की कोई घटना आपने देखी है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मां ने अपने बच्चों को टाइम पर उठाने के लिए बैंड-बाजे वालों को ही बुला लिया। मां के इस जुगाड़ को देख बच्चे सन्न रह गए। इस घटना का वीडियो जब इंटरनेट पर यूजर्स ने देखा तो वो मां की अक्ल की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
आलसी औलादों को मां ने बैंड-बाजा से सिखाया सबक
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बैंड-बाजे वाले कुछ लोग घर के ऊपर आते हैं और बिस्तर पर सो रहे बच्चों के सामने धुन के साथ बैंड बजाना शुरु कर देते हैं। इसकी आवाज से बच्चे तुरंत उठ जाते हैं। महिला का जुगाड़ काम कर जाता है। मम्मी ने जिस तरह से अपने आलसी बच्चों को बेइज्जत करते हुए उठाया है वो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।
Viral Video देख यूजर्स हुए मां के फैंन
इस फनी वीडियो को एक्स पर 25 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस पर 5 लाख 81 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘मां से पंगा नहीं लेना चाहिए।’ दूसरा लिखता है, ‘इन्हें तो चप्पल ही ठीक कर देती है।’ तीसरा लिखता है, ‘ये मम्मी को अल्ट्रा प्रो मैक्स है।’ वहीं, तमाम सारे यूजर्स महिला को सलाम कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
