Home Viral खबर Viral Video: कुंभ में वायरल हुई Monalisa का मुंबई आकर बदल गया...

Viral Video: कुंभ में वायरल हुई Monalisa का मुंबई आकर बदल गया रूप, बॉलीवुड में डेब्यू से पहले बढ़ने लगी यूजर्स में दीवानगी!

Viral Video: माला बेचने वाली मोनालिसा क्या वाकई मुंबई पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। जहां उनका चेहरा बदला बदला नजर आ रहा है।

0
Viral Video
Photo Credit- Instagram Grab From monalisa_kumbh_07_

Viral Video: महाकुंभ 2025 माला बेचने वाली मोनालिसा के लिए किसी दुआ से कम साबित नहीं हुई है। उनके इस दिलचस्प सफ़र को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं है कि अगर किस्मत मेहरबान हो तो किसी मोड़ पर भी आपकी जिंदगी बदल सकती है। माला बेचकर मध्य प्रदेश की यह लड़की गुजारा करती थी लेकिन अचानक फर्श से अर्श तक पहुंच चुकी डस्की स्किन, खूबसूरत आंखें और कातिलाना स्माइल से लोगों के दिलों को जीने वाली Monalisa अचानक सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। क्या इस सबके बीच अब वह मुंबई पहुंच चुकी है। Viral Video में आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Viral Video में Monalisa को लेकर खुली पोल

monalisa_kumbh_07_ रितिका कुमारी नाम के इंस्टाग्राम चैनल से 15 घंटे पहले एक वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें लिखा है, “फाइनल लुक मैं मुंबई आ चुकी हूं और सबसे पहले मुझे पार्लर में लाया गया।” वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि मोनालिसा गले में मोतियों की माला और रेड आउटफिट में नजर आ रही है। उन्हें पार्लर में तैयार किया जा रहा है और वह अपनी स्माइल से लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब हुई। Viral Video को कुछ ही देर में 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं तो वही 10.7 मिलियन व्यूज मिले हैं।

Viral Video के बाद Monalisa को क्या मिला बॉलीवुड से ऑफर

वायरल वीडियो वाली मोनालिसा महाकुंभ 2025 में मोतियों की माला बेचती थी। डस्की स्किन और उनकी खूबसूरत आंखों ने लोगों का ध्यान खींच लिया और Monalisa अपने खतरनाक लुक की वजह से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही। सेंसेशन बन चुकी मोनालिसा को देखने के बाद लोगों की दीवानगी बढ़ती हुई नजर आ रही है तो यूजर्स उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस से बेहतर बता रहे हैं। यही वजह है कि रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि Monalisa की दीवानगी कुछ इस तरह बढ़ गई कि उन्हें Sanoj Mishra निर्देशक से बॉलीवुड के लिए ऑफर आ गया। हालांकि इसकी फाइनल अनाउंसमेंट के लिए लोगों को इंतजार है।

Viral Video वाली Monalisa की पॉपुलरिटी बनी थी आफत

वायरल वीडियो से पहले मोतियों की माला बेचने वाली मोनालिसा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी जिसकी वजह से उनके पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया क्योंकि लोग सिर्फ फोटो और वीडियो बनाने के लिए आ रहे थे माला खरीदने के लिए कम आने लगे। फिलहाल Monalisa की आंखें और उनकी खूबसूरती कब तक लोगों के बीच चर्चा में रहती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version