Home Viral खबर Viral Video: मॉनिटर लिजर्ड ने एक ही झटके में जहरीले कोबरा की...

Viral Video: मॉनिटर लिजर्ड ने एक ही झटके में जहरीले कोबरा की निकाली चीखें, देखें जिंदगी-मौत की जंग का कौन बना विनर?

Viral Video: सोशल मीडिया पर मॉनिटर लिजर्ड और कोबरा सांप की लड़ाई का एक हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें छिपकली ने सांप को गर्दन के नीचे वाले हिस्से पर हमला किया हुआ है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Nature Chapter x

Viral Video: कभी-कभी स्थितियां ऐसे पलटती हैं कि, शिकारी खुद ही शिकार हो जाते हैं। ये बात हो सकता है कि, आपने कई बार सुनी हो लेकिन अब अपनी ही आंखों से देख भी लीजिए। सोशल मीडिया पर एक जिंदगी और मौत के बीच जंग करते मॉनिटर लिजर्ड और कोबरा सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें छिपकली ने जहरीले नाग के गले के नीचे वाले हिस्से पर हमला किया हुआ है। वो अपने दांतों को मजबूती से गड़ाए हुए है। इस दौरान कोबरा सांप सिर्फ मुंह खोलकर चीख और चिल्ला रहा है। लेकिन उसका जहर भी काम नहीं कर रहा है। कोबरा का साइज काफी बड़ा है।

मॉनिटर लिजर्ड और कोबरा सांप की खौफनाक लड़ाई

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Nature Chapter नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहरीली छिपकली ने कोबरा सांप गले पर अपने दांत गड़ाए हुए है। इस दौरान वो सिर्फ तड़प रहा है। हालांकि वो लिजर्ड पर हमला भी कर रहा है। लेकिन छिपकली के सामने वो बेबस हो चुका है। वीडियो काफी छोटा है। इसका अंत तो नहीं है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, किसकी जीत हुई? लेकिन इस लड़ाई में लिजर्ड ने कोबरा सांप की हालत खराब की हुई है। इस दौरान सांप बेबस नजर आ रहा है।

Viral Video यूजर्स को कर रहा दंग

जिंदगी और मौत की लड़ाई का ये हैरतअंगेज वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Nature Chapter नाम के एक्स हैंडल पर 14 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 6 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। अधिकतर यूजर्स इस लड़ाई को देखकर हैरत में हैं। क्योंकि दोनों ही शिकारी एक-दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version