Viral Video: सास और बहू की नोकझोंक लगभग हर घर में होती है.यही वजह है कि, इन दोनों रिश्तों के बीच होने वाली बहस और लड़ाई को लोग घर-घर की कहानी कहते हैं. आज का Saas aur Bahu का मजेदार वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें सास मायके से आयी मट्ठी को लेकर ऐसे चतुराई दिखाती है कि, अपनी ही बातों में फंस कर बहू से ही बेइजज्ती करवा लेती है. ये Funny Video लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसे Content Creator के द्वारा बनाया गया है.
बहू ने निकाली सास की सारी चतुराई
बहू अपनी सासू मां के पास आती है और कहती है कि, मायके से मट्ठी आयी है खा लो.सास को लगता है कि, उसकी बहू अपने मायके से आयी हुई चीज उसे दे रही है.
इसलिए वह Bahu को ताने मारते हुए कहती है कि, इसमें से तो बदबू आ रही है. इसके बाद महिला अपनी सास की चतुराई पर पानी फेरते हुए बताती ही कि, ये खाने की चीज मेरी नहीं आपकी मायके से आयी है. ये सुनते ही पहले तो सास सन्न होती है. इसके बाद तारीफ करते हुए खाना शुरु कर देती है. इस तरह बहू अपनी बातों में अपनी सास को फंसा लेती है.
Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स
इस वायरल वीडियो को surbhi_hunny नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 29 जुलाई को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 46000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, मुझे तो लगा हमारे ही घर में ऐसा होता है. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, मेरी सास बिल्कुल ऐसी ही है. तीसरा यूजर लिखता है कि, ये तो घर-घर की कहानी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।