Viral Video: आज के डिजिटल युग में हर एक के पास आपको मोबाइल देखने को मिल जाएगा और यह भी सच है कि सोशल मीडिया पर लोग वायरल वीडियो को खूब एंजॉय करते हैं। कंटेंट क्रिएटर वीडियो बनाते हैं जिसे फन और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया जाता है। एक ऐसा ही मां और बेटे का वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है। यहां बेटे की लड़की दोस्त को देख बहू ढूंढ रही मां के जज्बात कुछ इस कदर निकलते हैं कि बेचारे लड़के को नौ दो ग्यारह होना पड़ता है। फनी वायरल वीडियो का अंत देखकर आप खूब ठहाके लगाएंगे।
बेटे के लिए बहू ढूंढ रही मां ने Funny Viral Video में किया कांड
फनी वायरल वीडियो की बात करें तो इसे शेयर करते हुए कहा गया है कि मां आपकी फीमेल फ्रेंड्स के इर्द-गिर्द जब आप 25 के हो जाते हैं। यहां बेटा अपनी मां को कहता है कि “सुनो मां अभी मेरी फ्रेंड आने वाली हौ उससे ज्यादा कुछ भी नहीं है तो नॉर्मल रहना।” इस पर मां कहती है कि हां मैं अपना काम ही कर रही हूं। Viral Video में बेटा स्ट्रिक्टली अपनी मां को मना करता है लेकिन जब बेटे की दोस्त आती है तो मां के बदले हुए रूप को देख लड़का चौंक जाता है। दरअसल मां जो अब तक नॉर्मल से कपड़ों में घूम रही थी वह तैयार हो जाती है। वहीं बेटे की दोस्त देखते हैं वह उसे जोड़ी सलामत होने की बात कह देती है जिस पर बेचारा बहाना बनाता है कि बिजनेस में हमारी जोड़ी की बात कर रही है।
देर होने से वायरल वीडियो में मां की जाल से भागा लड़का
Viral Video में मां लड़की के पीछे कुछ इस कदर पड़ जाती है कि उसे अपनी घर की बहू ही मान बैठी है और यहां तक उसे अपने बेटे का कमरा भी दिखाती है। फनी वायरल वीडियो में लड़का पूरे टाइम अपनी इज्जत बचाने के लिए जद्दोजहद करता हुआ नजर आता है। हद तो तब हो जाती है जब ब्राह्मण सुनने के बाद मां सीधा लड़की को बहू बोल देती है। वायरल वीडियो के अंत में मां किसी को फोन कर यह कहती नजर आती है कि लड़की ढूंढना बंद कर दो क्योंकि लड़की मेरे सामने बैठी हुई है। इतना सुनते ही Funny Viral Video में इससे पहले देर हो जाए लड़का अपनी दोस्त को लेकर वहां से फरार हो जाता है। बेचारी मां का सपना टूट जाता है क्योंकि वह उसे शगुन भी नहीं दे पाती है।
फनी वायरल वीडियो को shtjjz इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया है जिस पर 16000 लाइक्स मिले हैं और 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।