Viral Video: अपने बच्चे की खुशी के लिए एक मां ना जाने किन मुश्किलों का सामना करती है लेकिन जब ये बच्चे बड़े होते हैं तो अपने मां बाप को एक बोझ समझने लगते हैं। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां उसका बड़ा बेटा घर से बाहर निकलते हैं तो वह अपनी बेटी के पास पहुंचती है। हालांकि सास समझ कर बेटी जिस तरह से ताने मारती है वह सुनकर मां भी चौंक गई। वहीं बेटी को सच्चाई का जब पता चला तो उसके होश उड़ गए। Viral Video आपको काफी इमोशनल कर देगा जहां अंत में मां दिल भावुक कर देने वाली बात कहती है।
मां को सास समझकर भड़क उठी वायरल वीडियो में बेटी
Viral Video की शुरुआत एक ऐसी मां से होती है जिसका बड़ा बेटा उसे घर से निकाल देता है तो वह अपनी बेटी और दामाद के पास पहुंचती है। वह अपनी व्यथा जब दामाद को सुनाती हैं तो दामाद उसे यह कह कर घर में लाता है कि यह आपका ही घर है। हद तो तब हो जाती है जब दामाद अपनी पत्नी यानि महिला की बेटी के पास पहुंचता है। दामाद कहता है कि “वो भाई ने मम्मी को घर से निकाल दिया वह हमारे पास आई है रहने को।” इससे पहले कि बेटी कुछ और सुनती उसे लगता है कि उसकी सास आ गई है और वह चिल्लाने लगती है।
Viral Video में मां अपनी परवरिश पर उठाती दिखी सवाल
वहीं वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि बेटी जोर-जोर से यह कहती नजर आती है कि “अरे यार क्या प्रॉब्लम मैं तुम्हारी मम्मी की जब देखो मुंह उठा कर आ जाती है तो हमारे बड़े भाई ने घर से निकाल दिया तो क्या हमारे ऊपर बैठेगी क्या। मेरे घर में तो पहले से ही जगह कम है हम कहां सोएंगे और उनको कहां सुलाएंगे। तुमसे कुछ नहीं होता तुम्हारी मम्मी को तो मैं बताती हूं।” बेचारा पति तो कुछ बोल ही नहीं पाता है लेकिन जब बेटी बाहर निकलती है तो अपनी मां को देख शॉक्ड हो जाती है। वहीं मां कहती है, “माएं तो सबकी सांझी होती है। मां का कबसे बटवारा होने लगा शायद मेरी ही परवरिश में कोई कमी रह गई थी जो मेरा बेटा भी ऐसा निकला और बेटी भी।”
arpanakanwarvideo88 इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस Viral Video को 31000 लाइक मिले हैं और 10 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को 1.4 मिलियन व्यूज मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।