Home Viral खबर Viral Video: बारीक तार पर चलते हुए पॉस्सम मां ने कमर पर...

Viral Video: बारीक तार पर चलते हुए पॉस्सम मां ने कमर पर बैठे 7 बच्चों को कराया रास्ता पार, हिम्मत और बहादुरी देख दिल से निकलेगा सलाम

Viral Video: सोशल मीडिया पर पॉस्सम मां का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक बेजुबान मां बारीक तार पर चलते हुए रास्ता पार करा रही है। इस दौरान पॉस्सम मां की कमर पर 7 बच्चे बैठे हुए हैं।

0
Viral Video
Picture Credit: Nature is Amazing x Viral Video

Viral Video: मां की ममता का कोई दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलता है। मां इंसान की हो या फिर जानवर की हो सभी में बच्चों के प्रति एक जैसा लगाव और ममता होती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसमें एक पॉस्सम मां अपने सात बच्चों को कमर पर बैठाकर पतले से तार पर चलते हुए अपना रास्ता क्रोस कर रही है। इस पॉस्सम मां की हिम्मत और ताकत लोगों को हैरान किए हुए है। इसके साथ ही बच्चे अपनी मां पर किस तरह से भरोसा जता रहे हैं , वो भी लोगों को हैरत में डाले हुए है।

जिंदगी के लिए मौत से लड़ती पॉस्सम मां का वीडियो वायरल

आपको बता दें, Opossum वैसे तो शांत जानवर माना जाता है लेकिन, जब ये खतरा महसूस करता है तो उग्र हो जाता है। ये जहरीले सांपों को खाने के लिए भी जाता है।

Watch Post

इसी छोटे पॉस्सम जानवर का एक Viral Video चर्चा में बना हुआ है। इसमें ये जीव अपनी कमर पर सात बच्चों को बैठाकर तार पर चलते हुए रास्ता क्रोस कर रहा है। इस दौरान बच्चों ने अपनी मां को टाइट से पकड़ा हुआ है और बिना डरे आगे बढ़ती जा रही है। वीडियो में बच्चों के प्रति मां की ममता को देख इंटरनेट यूजर्स काफी दंग हैं।

Viral Video देख बोला यूजर- कितनी स्ट्रोंग मां है?

ये पॉस्सम मां का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन, वीडियो यूजर्स को काफी हैरान किए हुए है। इसे Nature is Amazing नाम के एक्स हैंडल पर 12 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, कितनी स्ट्रोंग मां है? दूसरा लिखता है कि, जिंदगी जीने का असली उदाहरण। तीसरा लिखता है कि, ये मौत से खेल रही है।

Exit mobile version