Home Viral खबर Viral Video: ‘मुझे भी क्लास…’ पंजाबी गाने पर फिरंगी मैडम का दिखा...

Viral Video: ‘मुझे भी क्लास…’ पंजाबी गाने पर फिरंगी मैडम का दिखा सिरफिरा अंदाज! लड़के संग बवाल काटती आई नजर तो लोग लेने लगे मजे

Viral Video: स्टूडेंट संग बवाल डांस से कहर बरपाती नजर आई फिरंगी मैडम, वीडियो को देख लोग प्ले करने पर हुए मजबूर जो वाकई मजेदार है। पंजाबी गाने पर डांस सीखने का मैडम पर चढ़ा खुमार।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: पंजाबी सॉन्ग पर फिरंगी मैडम स्टूडेंट के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आई तो सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बार बार देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जहां मैडम का सिरफिरा अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है। यह सच है कि Punjabi बिट्स पर मैडम जिस तरह से थिरक रही है वह लोगों के दिलों दिमाग को चौंका देने के लिए काफी है। यही वजह है कि लोग इस Viral Video पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं और मैडम का अंदाज चर्चा में है।

Viral Video में स्टूडेंट संग मैडम उड़ाती दिखीं गर्दा

आम तौर पर स्टूडेंट और मैडम का रिश्ता काफी अलग तौर पर देखा जाता है। यहां मैडम जिस तरह से स्टूडेंट से Punjabi डांस सीख रही है उसे देखने के बाद लोग आश्चर्यचकित हैं। यहां तक कि यूजर्स मजे लेते हुए यह भी कह रहे हैं कि उन्हें भी क्लास ज्वाइन करना है। मैडम ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि Punjabi Dnace मूव सीखने के लिए अपने ही स्टूडेंट के साथ कोशिश कर रही है। इसके साथ ही कैप्शन में कहा, “क्या मैं बॉलीवुड में अपनी उपस्थिति के लिए तैयार हूं।”

Viral Video को देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

इस जबरदस्त वायरल वीडियो को देख लोग जमकर मजे ले रहे हैं। Punjabi Song पर ठुमके लगा रही मैडम के चेहरे पर खुशी और एक्सप्रेशन यह बताने के लिए काफी है कि वह डांस करने में किस कदर खोई हुई है। इस दौरान उन्हें किसी चीज की कोई खबर नहीं है। स्टूडेंट भी मैडम का साथ देते हुए दिखा। दोनों के डांस बीट और अदाओं का जादू वीडियो देखने वाले लोगों पर भी दिखा। लोग इस वीडियो के पार्ट 2 की मांग करने लगे और जमकर प्रतिक्रिया देते दिखे।

2 दिन पहले activ8inc इंस्टाग्राम चैनल से शेयर इस Viral Video को फिलहाल 60000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं तो वहीं इसे 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version