Home Viral खबर Viral Video:’मम्मी गंदी हरकत ..’ नशेड़ी बीवी ने बच्चे से लेकर पति...

Viral Video:’मम्मी गंदी हरकत ..’ नशेड़ी बीवी ने बच्चे से लेकर पति और ससुर का जीना किया हराम, मारपीट का करती कैमरे में कैद

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति को पीटती महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला की हरकत की पोल ससुर, पति से लेकर बच्चा तक खोल रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: delhiuptodate इंस्टाग्राम

Viral Video: पत्नी पीड़ित आदमियों की संख्या पिछले कुछ दिनों से बढ़ गई है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जब कोई आदमी अपनी बीवी से तंग आकर या तो जान दे देता है या फिर पिटता हुआ दिखता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला अपने पति को मार रही है। इसके साथ ही तोड़ फोड़ भी कर रही है। महिला की हरकत से परेशान पति, बच्चा और ससुर मीडिया के सामने आकर उसकी पोल खोल रहे हैं। ये घटना दिल्ली की बताई जा रही है।

महिला ने बच्चे से लेकर ससुराल को दिन में दिखाए तारे

बीवी के उत्पात मचाते इस Viral Video को delhiuptodate नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो के ऊपर एक कैप्शन लिखा आ रहा है। जिसमें लिखा है, ‘नशेड़ी पत्नी ने बरसाया कहर। पति की करती थी कुटाई-ससुर पर रेप का केस।’ वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक महिला घर में काफी तोड़-फोड़ कर रही है। इस दौरान वो पति को भी पीट रही है। वीडियो के आगे महिला का पति बता रहा है कि, उसकी बीवी ने काफी तंग किया हुआ है। इसके साथ ही बच्चे का कहना है कि, मम्मी सिगरेट पीती है और गंदी हरकत करती है। वहीं, महिला का ससुर खुलासा करते हुए बता रहा, दिल्ली की इस लड़की ने उन्हें बर्बाद कर दिया। वो बता रहा है कि, बहू कई बार रेप के केस लगा चुकी है। महिला के पति का कहना है कि, हमसे झूठ बोला है वो स्पा में काम करती थी ,लेकिन हमें बताया गया वो पार्लर में काम करती है।

Viral Video देख यूजर ने की पुरुष आयोग की मांग

ये वायरल वीडियो कब का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इस वीडियो को हालहि में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वीडियो पर 22 हजार से ज्यादा शेयर हैं। वहीं, लाखों व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ‘भाई छोड़ दो अगर जिंदा रहना है तो।’ दूसरा लिखता है, ‘आजाद ज्यादा हो गई है’। दूसरा लिखता है, ‘हम तो पुरुष आयोग की मांग करते है, पतियों पर ये जुर्म बढ़ता जा रहा है।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version