Sunday, March 16, 2025
HomeViral खबरViral Video: नारी शक्ति! बस को धकेलती महिला का वीडियो हुआ वायरल,...

Viral Video: नारी शक्ति! बस को धकेलती महिला का वीडियो हुआ वायरल, पागलपन देख यूजर बोला ‘रात का नशा अभी…’

Date:

Related stories

Viral Video: आज दुनियाभर में International Women’s Day मनाया जा रहा है. हर तरफ नारी शक्ति और महिलाओं के अधिकारों की बात हो रही है. इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, इस वीडियो में एक महिला बस को धक्का दे रही है. वह बस को धकेलने की नाकाम कोशिश कर रही है. उसे देखकर लोग सन्न है और बोल रहे हैं यह असली नारी शक्ति है. यह वायरल वीडियो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का है. इसे देखने के बाद हर कोई हैरान हैं.

International Women’s Day के मौके पर वायरल हुआ महिला का हैरतअंगेज वीडियो

इस Viral Video के ऊपर लिखे आ रहे कैप्शन से पता चलता है कि, ये दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का है.

Watch post

जहां पर महिला ने डीटीसी बस को सामने से रोका हुआ है और वह काफी गुस्से में लग रही है. इस दौरान चिल्लाते हुए वह बस को धक्का दे रही है. वह बस को सामने की तरफ से धकेलना चाहती है. वहीं, ड्राइवर भी काफी गुस्से में नजर आ रहा है. वह गाड़ी को चलाने की सोच रहा है लेकिन महिला जिस तरह से पत्थर बनकर बस के सामने खड़ी है उसकी भी हिम्मत नहीं हो रही है कि, आगे बढ़े. यह वीडियो किसी ने दूर से रिकॉर्ड किया है. इसके कमेंट से पता चलता है कि, यह हालहि का है. इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की याद आ गई . यूजर्स हैप्पी International Women’s Day करके कमेंट कर रहे हैं.

Viral Video देख यूजर्स हैरान हैं

इस वायरल वीडियो को awaradostt नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से दो दिन पहले शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर लिखता है कि, ”नारी सशक्तिकरण ‘. दूसरा यूजर इसे नारी शक्ति बता रहा है. तो वहीं कुछ लोग इसे पागलपन बता रहा है. इसके साथ ही कुछ यूजर्स का कहना है कि, ‘रात का नशा अभी उतरा नहीं’.महिला इतना गुस्से में क्यों है? इसका कारण तो सामने नहीं हो सका है. लेकिन International Women’s Day के अवसर पर ये वीडियो वायरल खूब देखा जा रहा है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories