Viral Video: कहते हैं बच्चा भगवान का रूप होता है लेकिन यहां तो यह बच्चा किंगमेकर बना हुआ नजर आ रहा है। दरअसल इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको झटका लग सकता है क्योंकि 5 लंगूर के बीच में वह बच्चा जिस तरह स्टंट कर रहा है और लंगूर के साथ खेलते हुए नजर आया यह देखने के बाद शायद आपको झटका लगे। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस Viral Video को देखने के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं और बहादुरी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आइए देखते हैं वायरल वीडियो को जिसमें बच्चा लंगूरों के साथ बवाल काट रहा है।
Viral Video में लंगूरों के साथ बच्चे ने किया खतरनाक स्टंट
वायरल वीडियो में लंगूरों को वह बच्चा जिस तरह से डरा रहा है वह वाकई उसकी बहादुरी को बयां करने के लिए काफी है। जहां तक इस Viral Video की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि कैसे एक बच्चा जाकर पहले एक लंगूर को दूर भगा देता है और उसके बाद एक लंगूर पर चढ़ जाता है। एक और लंगूर को वह डराता है फिर सबके बीच में आकर लेट जाता है और लंगूरों के साथ कुछ इस तरह खेलते रहता है जैसे कि वह उसका दोस्त हो। कभी लंगूर के ऊपर चढ़ जाता है तो कभी सामने लेट जाता है और यह उसकी बहादुरी को परिभाषित कर रहा है।
Viral Video पर यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
वायरल वीडियो में बच्चे की तारीफ करते हुए यूजर्स नहीं थक रहे हैं और इसे अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। 2 जनवरी को शेयर किए गए @terakyalenadena x से शेयर इस Viral Video के कैप्शन में लिखा गया, “भाई खतरे में नहीं है बल्कि भाई ही खतरा है।” वहीं इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा भाई का असली नाम ही खौफ होगा तो एक ने लिखा टार्जन तो एक ने कहा भाई का औरा अलग है। एक यूजर ने कहा बड़ा खतरनाक बच्चा है।
लंगूर के साथ बच्चे का खेलते हुए यह वीडियो चर्चा में है और इसे देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और लंगूर के साथ बच्चे का खेल किसी को भी हैरान कर देने के लिए काफी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।