Home Viral खबर Viral Video: बीवी से मर्द ही नहीं शेर भी है परेशान, देखें...

Viral Video: बीवी से मर्द ही नहीं शेर भी है परेशान, देखें जंगल के राजा का शेरनी ने कैसे किया बुरा हाल?

Viral Video: सोशल मीडिया पर शेर और शेरनी की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो जंगल के राजा पर भारी पड़ती हुई दिख रही है। ये एक जबरदस्त वीडियो है। इसे देखने के बाद यूजर्स हंस रहे हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: The Brutal Side of Nature x

Viral Video: आपने अकसर आदमियों को बीवियों से परेशान होते हुए देखा होगा। लेकिन आज जंगल के राजा शेर को भी देख लीजिए। सोशल मीडिया पर शेर और शेरनी की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो शेर पर भारी पड़ती हुई दिख रही है। इस वीडियो को देख यूजर्स हैरान हैं। जिस तरह से शेरनी बड़े शेर पर भारी पड़ रही है वो लोगों को हैरत में डाल रहा है। इतनी ही नहीं कुछ यूजर्स तो इस वीडियो पर चुटकी भी लेने लगे हैं।

शेर पर भारी पड़ी शेरनी

इस Lion Attack Video को The Brutal Side of Nature एक्स हैंडल पर 3 जुलाई को अपलोड किया गया था।

Watch Video

इस पर 80 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शेर पर बुरी तरह से शेरनी हमला कर रही है। इस दौरान वो काफी गुस्से में है। इसके साथ ही जंगल का राजा अपनी शेरनी के गुस्से के सामने बेबस नजर आ रहा है। जब वो मुंह खोल रही है तो उसके बड़े-बड़े दांत दिख रहे हैं। वो जंगल के राजा को ऐसे डांट रही है जैसे कि, कोई बीवी फटकारती है। दोनों के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती रहती है। अंत में शेर को ही पीछे हटना पड़ता है।

Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे देख यूजर्स काफी फनी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘वो बोल रही है तूने मुझे किसी और के लिए छोड़ दिया’। दूसरा लिखता है, ‘वो कह रही है ना का मतलब सिर्फ ना होता है’। तीसरा लिखता है, ‘किसी गुस्सैल को डेट करने का यही नतीजा होता है’। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और हंस रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version