Home Viral खबर Viral Video:दिव्यांग बच्चे को नर्स ने उठा-उठाकर अस्पताल में पटका, चीखे और...

Viral Video:दिव्यांग बच्चे को नर्स ने उठा-उठाकर अस्पताल में पटका, चीखे और क्रूरता डरा रहीं

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नर्स का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बहुत ही बेरहमी से 5 साल के मासूम बच्चे को पीट रहा है। इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजूबर कर दिया है।

Viral Video: Picture Credit: Collin Rugg X

Viral Video: अस्पताल में लोग इलाज कराने जाते हैं। लेकिन क्या हो जब इस रक्षक जगह पर ही कोई भक्षक निकल आए और जान लेने पर उतारु हो जाए? सोशल मीडिया पर एक केयर टेकर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वो 5 साल के दिव्यांग बच्चे को ट्रीटमेंट के दौरान बहुत ही बुरी तरह से पीट रहा है। कभी वो बिस्तर पर पटक रहा है तो कभी थप्पड़ ही थप्पड़ बरसा रहा है। य घटना दिल को दहला देने वाली है। ये घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की है।

दिव्यांग बच्चे को अस्पताल में नर्स ने पीटा

नर्स के द्वार मासूम बच्चे को पीटने का ये वायरल वीडयो को Collin Rugg नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, न्यूयॉर्क में एक नर्स को रोते हुए दिव्यांग 5 वर्षीय बच्चे को पीटते हुए कैमरे में कैद किया गया था। नर्स का नाम ब्रूनो वैलेंज़ुएला है। 31 के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे के पिता क्रिस्टोफर ब्रोवर ने कहा कि, जांचकर्ताओं ने उनसे कहा कि उन्हें एक डॉक्टर के हस्ताक्षर की आवश्यकता है जो यह प्रमाणित करे कि छाती पर वार करना “चिकित्सकीय रूप से आवश्यक नहीं था।” उन्होंने कहा, “मैं एक जासूस हूं। मैंने अपने जीवनकाल में 500 से अधिक गिरफ्तारियां की हैं। मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं सुना कि आपके पास पूरी घटना का टेप है और आप मुझसे कह रहे हैं कि आपको यह बताने के लिए एक डॉक्टर की आवश्यकता है कि मेरे बेटे को पीटना और गला घोंटना चिकित्सकीय रूप से आवश्यक नहीं है?”

Viral Video देख लोगों को आ रहा गुस्सा

इस घटना के वायरल वीडियो को एक्स पर 17 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर 50 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं। एक यूजर लिखता है, ये बहुत ही क्रूर है। दूसरा लिखता है, ये बहुत ही ज्यादा डरावना है। तीसरा लिखता है, नर्स सिर्फ महिलाएं होना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version