Viral Video: आज से पहले आपने बैडरुम में इंसानों को तो रोमांस करते हुए देखा होगा, लेकिन अब सांपों को भी देख लीजिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दो सांप एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं। दोनों को लिपटा देख तभी वहां पर एक युवक आ जाता है। इसके बाद वो कुछ ऐसा करता है जिसकी वजह से यूजर्स का मूड खराब हो जाता है। वह कमेंट करते हुए कहने लगते हैं कि, ये लड़का खलनायक है। तो वहीं, कुछ लोग इसे प्रेम लीला बिगाड़ने वाला विलेन बता रहे हैं।
सांपों के रोमांस में युवक ने डाली खलल
ये वायरल वीडियो एक्स पर NISHAR BHAI नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो बड़े सांप बैडरुम में एक-दूसरे पर लिपटे हुए हैं और प्यार लुटा रहे हैं।
देखें वीडियो
इस तरह पूरे घर में उथल-पुथल मची हुई है। वहां पर तभी एक युवक आता है और वो एक झटके में इन दोनों सांपों को अलग कर देता है और उठा लेता है। जिस तरह से युवक इनका रेक्सयू करता है वो काफी हैरतअंगेज है। बिना डरे लड़का इन दो बड़े सांपों को अपने दोनों हाथों में उठा लेता है। अब इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।
Viral Video देख यूजर्स ने बताया खलनायक
सांपों के रोमांस में विलेन बनने वाले इस लड़के का वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 24 अक्टूबर को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर हजारों व्यूज के साथ तमाम सारे कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, “किसी खलनायक से कम भी नहीं है।” दूसरा लिखता है। “इनकी प्रेम लीला में बाधा डालने ये क्यों आ गया ?” तीसरा लिखता है, “वाह ये तो रोमांचक दृश्य है सही कहा
दो सांपों को एक साथ लिपटे हुए देखना और फिर उन्हें पकड़ना कोई आसान काम नहीं है
रेस्क्यू टीम का सदस्य होने के नाते उस बंदे के पास खास ट्रेनिंग और अनुभव होता है जिससे वो इतने आत्मविश्वास और सावधानी से सांपों को हैंडल कर पाता है हर कोई ये काम नहीं।”
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






