Viral Video: हाल ही में जिस तरह एक के बाद एक पतियों के मर्डर की वारदातें सामने आई है उन्होंने आजकल की युवा सोच पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है। हैरानी की बात ये है कि इस सभी मामलों में पति बिना किसी गलती के निशाना बने और मौत की नींद सुला दिए गए। यही नहीं बल्कि जिस बेरहमी के साथ ये कत्ल की वारदातें हुई उससे आजकल की फीमेल युवा पीढ़ी के लाइफस्टाइल पर भी सवाल खड़े हुए है। हाल ही में हुए बहुत से मामलों में तो ऐसी महिलाओं ने भी अपने पतियों को मौत के घाट उतार दिया जो बच्चों की मां भी थी। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर Viral हुआ जो कि मजाकिया अंदाज में बनाया गया है और इसमें ये दिखाया गया है कि 2050 में अरेंज मैरिज किस तरह होंगी।
Viral Video में देखें कैसे लड़कियों का चलेगा बोलबाला
वायरल वीडियो में अब के माहौल से हटकर उस समय चीजें बिल्कुल उलट होंगी और महिलाओं का बोलबाला चलेगा। इस फनी Viral Video में लड़की पक्ष लड़का देखने जाते है और जो सवाल अभी लड़कियों से होते है वह सवाल लड़कों से पूछे जाएंगे। इस फनी वायरल वीडियो से लड़कों के अंदर के डर को मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है। यूजर्स को भी ये वीडियो काफी पसंद आया है और इस वीडियो पर खूब कमेंट्स आ रहे है। इस वीडियो केशव शशि ब्लोग्स से डाला गया है और इसमें जिन किरदारों ने एक्टिंग की है वो भी यूजर्स को खूब पसंद आए है।
वायरल वीडियो पतियों के मर्डर वारदातों के बीच है तमाचा

Video के वायरल होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक वीडियो पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स और 36 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है। ये Viral Video करीब 5 लाख बार शेयर भी किया गया है। प्रेम संबंधों के चलते यहां तक कहा जाने लगा कि अब तो लड़का समाज शादी करने से भी कतरा रहा है। सोशल मीडिया पर युवतियों के शादी से पहले के अफेयर्स को लेकर भी बहुत हो-हल्ला हुआ, यहां तक कहा जाने लगा कि लड़कियां अगर प्रेम संबंध में है तो वो खुलकर अपने घरवालों से बात करें न कि जिससे शादी हुई उसे ही ऊपर पहुंचा दे। यह वायरल वीडियो मजेदार है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।