Home Viral खबर Viral Video: Mother’s Day पर बेटे ने मां को दिया ऐसा गिफ्ट,...

Viral Video: Mother’s Day पर बेटे ने मां को दिया ऐसा गिफ्ट, देख खौफ में आयी महिला, ऐसे सरप्राइज बन गई सजा?

Viral Video: Mother's Day पर सोशल मीडिया पर मां और बेटे की केमिस्ट्री का वीडियो वायरल हो रहा है .इसे देखकर यूजर्स की तरफ से काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

0
Viral Video
Viral Video: Picture Credit: reenawaliac इंस्टाग्राम

Viral Video: हर साल मई के दूसरे रविवार को Mother’s Day मनाया जाता है. दुनिया भर में इस दिन की धूम होती है. यह दिन जन्म देने वाली मां को समर्पित है. यही वजह है कि बच्चे अपनी मां के इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए उन्हें खास गिफ्ट देते हैं और साथ में एंजॉय करते हैं. एक ऐसा ही मां और बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बच्चे ने अपनी मां को कुछ ऐसा सरप्राइस दे दिया जिसे. देखकर वह सन्न हो गई और बुरी तरह से वह डर गई.

Mother’s Day के मौके पर वायरल हुआ मां बेटे का मजेदार वीडियो

इस Viral Video को कंटेंट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अचानक से घर में मां की एंट्री होती है.

Watch Video

वह देखती है कि बिस्तर पर कुछ रखा है .एक बॉक्स में Happy Mother’s Day लिखकर कुछ रखा हुआ है. इसे देख वह खुशी से झूम उठती है. जैसे ही वो बॉक्स को खोलती है उसके अंदर उसका बेटा लेट होता है. बेटा देखकर हंसने लग जाता है मां कहती है यह क्या हुआ? तो वह कहता है कि इस दुनिया का सबसे अच्छा गिफ्ट तो मैं हूं ना तुम्हारे लिए .लेकिन मां को गुस्सा आ जाता है और वह डर भी जाती है. इस सरप्राइज के बाद वह अपने बेटे को पीट देती है. यह वीडियो काफी यूनिक है.

Viral Video दिन बना देगा

इस वायरल वीडियो में मां और बेटी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है. इसे देखकर यूजर्स की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.मदर्स डे के मौके पर इस वीडियो को reenawaliac नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर कई सारी यूजर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक लिखता है, बहुत ही अच्छा गिफ्ट दिया है मां को ही डरा दिया तो वहीं दूसरा लिखता है, इतना खतरनाक गिफ्ट. तो वहीं, तीसरा लिखता है मां बेटे का प्यार .इस वायरल वीडियो कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इस वीडियो पर 9000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Exit mobile version