Home Viral खबर Viral Video: उफ्फ! Kerala की कबड्डी प्लेयर को विरोधी टीम ने दी...

Viral Video: उफ्फ! Kerala की कबड्डी प्लेयर को विरोधी टीम ने दी पटखनी, देखें कैसे खेल-खेल में भयानक दुर्घटना की हुई शिकार

Viral Video: केरल और कर्नाटक के बीच वूमेन कबड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक गंभीर दुर्घटना का नजारा देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। आइए देखते हैं क्या है वायरल वीडियो में।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram official_women_kabaddi Viral Video

Viral Video: खेल खेल में कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिस दुर्घटना के बारे में शायद खिलाड़ी ने कल्पना भी नहीं की होती है। कुछ ऐसा ही हुआ केरल vs कर्नाटक 71th सीनियर इंटरनेशनल गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां Kerala की खिलाड़ी को कबड्डी में विरोधी टीम ने पटखनी दी और इस वायरल वीडियो को देखने के बाद इतना तय है कि केरल की खिलाड़ी को गंभीर चोट आई होगी। सोशल मीडिया पर इस Kabaddi Viral Video को देखने के बाद यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खेल में सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस वीडियो में जो फिलहाल चर्चा में है।

Viral Video में कर्नाटक के खिलाड़ियों का केरल की खिलाड़ी पर दिखा दबदबा

वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देखेंगे कि केरल की खिलाड़ी कर्नाटक के खिलाड़ी के पास जाती है लेकिन इस दौरान कर्नाटक के सभी प्लेयर उस पर भारी पड़ जाती है। Kerala की खिलाड़ी वहीं पर गिर जाती है। Kabaddi Viral Video देखने के बाद साफ जाहिर है कि केरल की खिलाड़ी को गंभीर चोट आई होगी क्योंकि वह इस समय रोने लगती है। उस चीख को सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। हालांकि इस दौरान मैनेजमेंट बाकी प्लेयर्स को दूर हटने के लिए कहती हुई नजर आती है।

Viral Video देखने के बाद कबड्डी प्लेयर को लेकर हैरत में लोग

इंस्टाग्राम चैनल के अलावा बाकी प्लेटफार्म पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है। 21 घंटे पहले शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 74000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं तो वही वूमेन कबड्डी का यह वीडियो फिलहाल काफी वायरल हो रहा है। इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। Kabaddi Viral Video को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि पैर टूट गया होगा तो कुछ का कहना है कि इंजरी तो पक्का आई होगी। कर्नाटक और Kerala के बीच कबड्डी के इस मैच को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हैरानी कमेंट में जाहिर करते हुए दिखे हैं।

Exit mobile version