Viral Video: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का ‘सड़िया’ Bhojpuri Song जहां पर भी बजता है, लोग झूम उठते हैं। साल 2024 में एक्टर के इस गाने पर कई सौ मिलियन्स आए थे और ये एक हिट नबंर साबित हुआ था। तभी से ही ये शादियों से लेकर पार्टियों में खूब बज रहा है। इसकी धुन लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती है। फैंस इस गाने पर जमकर Instagram Reel बनाते हैं। एक ऐसी ही रील वायरल हो रही है। इस वीडियो में पवन सिंह के इस सुपरहिट गाने पर मेट्रो में एक खूबसूरत लड़की डांस कर रही हैं और सेक्सी ठुमके लगा रही है। लड़की के डांस स्टेप्स को कुछ लोगों को काफी पसंद आ रहे है तो वहीं, कुछ लोग इसे अशोभनीय बता रहे हैं।
Pawan Singh के Bhojpuri Song ‘सड़िया’ पर लड़की ने मेट्रो में बनाई Reel
‘सड़िया’ Bhojpuri Song की रील को ROHIT SINGH नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Post Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, जींस और शर्ट पहनकर एक खूबसूरत लड़की Pawan Singh के इस सुपरहिट गाने पर झूम रही है। लड़की के डांस स्टेप्स को देख यूजर्स दिल हार गए हैँ। इसके साथ ही डांस की काफी तारीफ कर रहे हैं। लड़की के सेक्सी ठुमकों से नजर हटाना मुश्किल हो गया है। भोजपुरी सॉन्ग पर मेट्रो में यात्रियों से बेखबर होकर ये लड़की रील बना रही है । ये Metro Viral Video कब और कहां का है, इसको लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध तो नहीं है लेकिन ये यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा
एक्स पर पवन सिंह के भोजपुरी सॉन्ग ‘सड़िया’ पर मदमस्त होकर झूमती इस लड़की के वायरल वीडियो को 22 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अभी तक 3 लाख 78 हजार व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कुछ लोगों को लड़की का डांस बहुत ही खूबसूत लग रहा है तो वहीं, कुछ लोग इस डांस वीड़ियो को हदों को पार करने वाला बता रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘कैसे-कैसे लोग पड़े हैं रील के लिए सभी हदें पार कर रहे हैं।’ दूसरा लिखता है कि, ”इनको शर्म नहीं आती मेट्रो में रील बनाने में।