Home Viral खबर Viral Video:’शर्ट छोड़ दे प्लीज..’!बाघ से नहीं मां के खौफ से डरे...

Viral Video:’शर्ट छोड़ दे प्लीज..’!बाघ से नहीं मां के खौफ से डरे बच्चे का वीडियो वायरल, देखें क्या हुआ जब Tiger ने मासूम को पकड़ा?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उसकी टी-शर्ट को बाघ ने पकड़ा हुआ है। इस दौरान बच्चा खूंखार शिकार के डरने की जगह मां की डांट से डर रहा है।

Viral Video
Picture Credit: beingawasthisumit इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: बाघ जिसे अंग्रेजी में Tiger भी कहते हैं, इस खूंखार शिकारी का नाम सुनते ही लोगों में खौफ आ जाता है। इस जानवर के मुंह में अगर एक बार शिकार आ जाए तो वह किसी भी हालत में उसे नहीं छोड़ता है। यही वजह है कि, इसे देखकर इंसान हो या फिर कोई अन्य जानवर हो भाग जाते हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो को देख आपको बाघ से ज्यादा मां से डर लगने लगेगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें एक बच्चे की टी-शर्ट को बाघ ने पकड़ा हुआ है। इस दौरान वह इस शिकारी से मिन्नतें करते हुए कह रहा है कि, ‘शर्ट छोड़ दे प्लीज मेरी मां बहुत डांटेगी’ इस दौरान वह बिल्कुल भी बाघ से नहीं डर रहा है।

बाघ से नहीं मम्मी से डर लगता है

इस Viral Video को beingawasthisumit नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जाल के अंदर से बाघ ने बच्चे की टी-शर्ट को पकड़ा हुआ है और उसे खींच रहा है।

Watch Post

इस दौरान ये छोटा सा मासूम बच्चा इससे डरने की जगह चिल्लाते हुए जानवर से मिन्नतें कर रहा है कि, ‘प्लीज छोड़ दे, अगर मेरी मम्मी ने देख लिया तो वह बहुत डांटेगी’। वह मां के खौंफ से काफी सहमा हुआ है। यही वजह है कि, उसे जरा भी अंदाजा नहीं है कि, जिस शिकारी ने उसे पकड़ा हुआ है वो उसकी जान तक ले सकता है। लेकिन मां के खौफ के सामने बच्चे को ये बाघ कुछ लग ही नहीं रहा है। वीडियो में बच्चा जिस तरह से बोल रहा है। इसे देख किसी को भी हंसी आ जाएगी।

Viral Video देख यूजर बोला-‘मम्मी भी तो घर की शेर है’

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे beingawasthisumit नाम के Instagram Account पर कुछ ही घंटों पहले अपलोड किया गया है। वीडियो पर काफी लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि,’मम्मी का खौफ’…. बाघ से डर नहीं लगता मम्मी से डर लगता है साहब’। दूसरा लिखता है कि, ‘मम्मी भी तो घर की शेर है’। वहीं, काफी यूजर्स का कहना है कि, ‘बचपन की याद आ गई’।

Exit mobile version