Viral Video: एनिमल लवर के सामने जब कोई जानवर आ जाए तो वह उन्हें प्यार लूटने में पीछे नहीं रहते हैं लेकिन कभी-कभी यह प्यार उनके लिए आफत बन जाता है। हम कहते हैं कि अगर हम जानवर को खाना खिलाएंगे तो उसका हमें पुण्य मिलता है लेकिन कभी कभार ये जानवर कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी सामने वाले ने कल्पना भी नहीं की होती है। पुण्य उल्टा पर जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ इस वायरल वीडियो में जहां जंगली भालू को खाना खिलाकर शख्स तो दरियादिली दिखा रहा था लेकिन अंजाम कुछ ऐसा हुआ जिसे देखने के बाद शायद आपकी भी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाए।
Viral Video में जंगली भालू ने किया अचानक अटैक
एनिमल वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह एक शख्स जंगली भालू को खाना खिला रहा है और वह उसे दूर से खाना फेक फेक कर उसके लिए प्यार लुटा रहा है। धीरे-धीरे भालू ने अपनी चालाकी दिखाते हुए आगे बढ़कर खाना खाने के बहाने कुछ ऐसा किया जिसके लिए शायद वह शख्स तैयार नहीं था। Viral Video में खाना खाते खाते अचानक भालू ने शख्स पर आक्रमण कर दिया और यह अटैक काफी खतरनाक था जो निश्चित तौर पर आपको दंग कर देने के लिए काफी है।
Animal Viral Video को देखने के बाद क्या कह रहे यूजर्स
@AMAZlNGNATURE X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसे 21 जनवरी को ही शेयर किया गया है। वायरल वीडियो को देख एक यूजर ने कहा, “भालू मिल चाहता था स्नैक्स नहीं।” एक ने कहा भाई एक खिला रहा था लेकिन वह खुद ही स्नैक्स बन गया। इसके अलावा भी बाकी यूजर्स कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। हालांकि बाद में शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन जंगली भालू के अटैक को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
गौरतलब है कि Animal Viral Video में भालू का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है और आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है जहां जंगली भालू की वजह से कई मौत की भी खबर आती है। ये आदमियों को अपना निशाना बनाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं।इस सबके बीच यह वीडियो भी चर्चा में है।