Home Viral खबर Viral Video: सबसे जहरीले सांप को कुतर-कुतर कर खा गया पॉसम ,...

Viral Video: सबसे जहरीले सांप को कुतर-कुतर कर खा गया पॉसम , देखें कैसे हमला करने आए Rattle Snake को छोटू से जानवर ने किया चित?

Viral Video: सोशल मीडिया पर Rattle Snake और पॉसम की लड़ाई का एक वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें दुनिया का सबसे जहरीले सांप में गिने जाने वाले सांप को छोटे से जानवर ने दिन में तारे दिखा दिए। अब ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।

Picture Credit: Brutal Nature x Viral Video

Viral Video: दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में Rattle Snake की गिनती होती है। ये अगर किसी को एक बार डस ले तो उसकी जीवन लील चंद मिनटों में खत्म हो जाती है। लेकिन क्या कभी आपने इसी Saap को शिकार होते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए। सोशल मीडिया पर एक रैटल स्नैक और पॉसम की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जैसे ही सांप इस छोटे से जानवर पर हमला करने आता है वैसे ही वह उसे पकड़ लेता है और सांप का मुंह चीर देता है। इसके बाद वह उसे खाने लगता है।

Rattle Snake को पॉसम ने बनाया शिकार

ये पूरी घटना कब और कहां की है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे Brutal Nature नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, पॉसम पर जैसे ही ये Rattle Snake हमला करता है वैसे ही वह उसे पकड़ लेता है। इसके बाद मारकर उसके जहरीले मुंह को दांतों से चीरता हुआ खाना शुरु कर देता है। इस छोटे से जानवर ने दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में माने जाने वाले शिकारी को चित कर दिया है। अब ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। ये Viral Video किसी को भी विचलित कर सकता है।

Viral Video ने यूजर्स को किया दंग

इस हैरतअंगेज शिकार और शिकारी के वायरल वीडियो को एक्स पर 5 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर अभी 22 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘गलत पंगा ले लिया’। दूसरा लिखता है, ‘शिकारी खुद शिकार हो गया’। तीसरा लिखता है ‘पॉसम ने जहरीले सांप के जहर को पचा लिया।’ ये वीडियो यूजर्स को चौंका रहा है।

Exit mobile version