Home Viral खबर Viral Video: पॉवर ऑफ गुटखा! छपरी लड़कों ने सुपरबाइक सवार संग चलती...

Viral Video: पॉवर ऑफ गुटखा! छपरी लड़कों ने सुपरबाइक सवार संग चलती रोड पर किया कांड, यूजर्स बोले- ‘थप्पड़ लगाओ…’

Viral Video: सुपर बाइक सवार को देखने के बाद 2 लड़कों ने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद यूजर्स का पारा गर्म होता है और इस पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए। बदतमीजी रोकने के लिए कहने पर कुछ ऐसा किया गया जो आपको शॉक्ड कर देगा।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: एक तरफ जहां सुपर बाइक को देखकर लोग काफी खुश हो जाते हैं। वहीं एक बाइक सवार के साथ में दो बदतमीज युवक ने रोड चलते ऐसी हरकत कि जिसे बयां करना भी मुश्किल है। वायरल वीडियो में इन दोनों लड़कों ने पहले एक सुपर बाइक सवार के साथ रेस लगाई और जब उनको पता चल गया कि वह इस शख्स को कुछ खास परेशान नहीं कर पा रहे हैं तो उन्होंने अपनी बाइक राइडर के बगल में लाकर उसकी बाइक और उसके ऊपर पान थूक दिया और तेजी से आगे बढ़ गए। जब तक बाइक राइडर को समझ आता कि उसके साथ यह कांड हो चुका है तब तक दोनों लड़के अपनी बाइक से आगे जा चुके थे। आइए देखते हैं यह Viral Video।

वायरल वीडियो में बदतमीजी की हदें पार करता दिखा युवक

Viral Video में बाइकर ने चिल्लाते हुए उनका पीछा किया और उन्हें रुकने के लिए कहा। जैसे ही सुपर बाइक सवार दोनों लड़कों के नजदीक पहुंचा तो उन्होंने दोबारा से घूम कर फिर एक बार उनके ऊपर पान थूक दिया। सुपर बाइक सवार चिल्लाता ही रह गया। थोड़ी दूर जाकर जब दूसरी बाइक सवार रुके तब सुपर बाइक वाले राइडर ने उतरकर अपनी बाइक को देखा तो दोनों तरफ पान की पीक दिखाई दे रही थी। वायरल वीडियो में उसने लड़के को पूछा कि भाई तुमने इस पर पान क्यों थूका तो वह लड़का बेशर्मी से बोला कि हम बनारस से पान ला रहे हैं और फिर अमिताभ बच्चन की फिल्म का गाना खाई के पान बनारस वाला गाने लगा।

Viral Video पर चटकारे लेने लगे यूजर्स

वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स थू थू करते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ का पारा गर्म हो गया। जहां कुछ लोग इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे बदतमीज लोगों को थप्पड़ लगाने की जरूरत है। gharkekalesh x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को फिलहाल 11000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version