Home Viral खबर Viral Video: रिएलिटी चेक! स्कूटी बंद होने पर लड़के ने युवती का...

Viral Video: रिएलिटी चेक! स्कूटी बंद होने पर लड़के ने युवती का किया परफेक्ट इस्तेमाल, दिमाग देख यूजर बोला ‘इतना सच पहली बार देखा’

Viral Video: सोशल मीडिया पर लड़की और लड़के का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं .दरअसल लड़के की स्कूटी का तेल खत्म हो गया है उसे भरने के लिए वह कुछ ऐसी तरकीब लगता है जो कि वायरल हो गई. अब ये वायरल वीडियो लोगों को हंसा रहा है.

Viral Video
Picture Credit: tabbuindianvoice इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: लोगों में एक धारणा काफी देखी जाती है और वो यह है कि, सड़क पर अगर किसी लड़की के साथ हादसा हो जाए या वह परेशान हो तो 10 लोग उसकी मदद करने के लिए आ जाते हैं. लेकिन वही चीज अगर लड़के के साथ हो जाए तो कोई आकर भी नहीं पूछता. इसी बात का रियलिटी चेक करने के लिए एक यूजर ने वीडियो बना दिया .ऐसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा. यह वायरल वीडियो काफी मजेदार है. इस वीडियो में एक लड़के की स्कूटी खराब हो गई. जिसकी वजह से वह काफी परेशान था. लेकिन तभी उसने दिमाग लगाकर लड़की का इस्तेमाल किया और उसके बाद जो हुआ वह वायरल हो गया.

स्कूटी खराब होने पर लड़के ने बनाया महाप्लान

इस Viral Video में देखा जा सकता है लड़के की स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया है. जिसकी वजह से वह काफी परेशान है. दाएं-बाएं देखने पर भी उसे कहीं से कहीं तक मदद नजर नहीं आ रही है.

Watch Post

तभी उसे एक लड़की दिखती है और वह उसके पास जाता है और बोलता है इस स्कूटी को थोड़ी दूर तक बस पकड़ कर चल दो. पहले तो लड़की मना करती है लेकिन बाद में लड़के का कहना मान जाती है. लेकिन जैसे ही लड़की स्कूटी को लेकर चंद कदम चलती है वैसे ही कई सारे लोगों की भीड़ आ जाती है और वह मदद करने को बढ़ जाते हैं. एक लड़का तो अपनी बाइक से तेल निकाल कर उसमें डाल देता है. जब स्कूटी पर तेल पड़ जाता है तो पीछे खड़ा हुआ लड़का आता है स्टार्ट करके ले जाता है. यह सब देखकर वहां पर मौजूद लड़के भी हैरान हो जाते हैं और वह लड़की भी.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

यह मजेदार वायरल वीडियो कंटेंट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया है. इसे tabbuindianvoice इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 फरवरी को शेयर किया गया था. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं .अधिकतर यूजर्स का कहना है कि, यह बिल्कुल सच है यह .तो वहीं कई सारे यूजर फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को काफी हंसी आ रही है.

Exit mobile version