Home Viral खबर Bhabhi Viral Video: भाभी को जमीन पर गिराकर देवर ने जमकर रगड़ा...

Bhabhi Viral Video: भाभी को जमीन पर गिराकर देवर ने जमकर रगड़ा रंग, पानी में भीगी भौजी और देवर से नहीं हट रही नजर

Bhabhi Viral Video: सोशल मीडिया पर एक होली से पहले देवर और भाभी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह भौजी को जमीन पर गिरागिराकर रंग रगड़ रहा है।

Bhabhi Viral Video
Picture Credit: @Ravisagar88 Youtube Bhabhi Viral Video

Bhabhi Viral Video: होली आने में चंद दिन बचे हैं। ऐसे में होली से जुड़े कई सारे वायरल वीडियो सामने आ रहा है। एक ऐसा ही भाभी वायरल वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें वह देवर संग जमकर होली खेल रही है। ये वीडियो लगभग एक साल पुराना है लेकिन हर मौसम में ये देखा जा रहा है। इसमें एक Devar अपनी Bhabhi को खींचते हुए घर के बाहर ले आता है और पानी डालते हुए खूब रंग रगड़ता है। इस देवर और भाभी की केमिस्ट्री पर 24 लाख लोगों ने लाइक किया है।

भाभी को देवर ने जमकर रगड़ा रंग

इस देवर और भाभी की खास होली के Viarl Video को @Ravisagar88 नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

Video Credit: @Ravisagar88

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक देवर अपनी भाभी का हाथ पकड़कर घर के अंदर से खींचता हुआ ला रहा है और जमीन पर गिराकर रंग रगड़ रहा है। इस दौरान बैकग्राउंड में गाना बज रहा है भाभी संग होली में। वीडियो में आस-पास काफी लोग मौजूद हैं जो कि, देवर और भाभी की इस केमिस्ट्री पर मजकर तालियां बजा रहे हैं। यही वजह है कि, ये Bhabhi Viral Video इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Bhabhi Viral Video यूजर्स खूब कर रहे पसंद

देवर और भाभी के इस वायरल वीडियो को कुछ समय पहले ही अपलोड किया गया था। इस पर 24 लाख लोगों के लाइक्स आ चुके हैं। ये वीडियो किस होली कै है और कब-कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन जिस तरह से भाभी वायरल वीडियो में देवर रंग लगा रहा है वो YouTube पर काफी देखा जा रहा है। आपको बता दें, इस साल 14 मार्च को ये रंगों का महापर्व मनाया जाएगा। Holi Celebration की तैयारी में अभी से ही लोग जुट गए हैं। इस बीच ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।

Exit mobile version