Home Viral खबर Viral Video: सब गोलमाल है! ब्लैक अंडरवियर की आड़ में पति ने...

Viral Video: सब गोलमाल है! ब्लैक अंडरवियर की आड़ में पति ने लगाया बीवी पर इल्जाम, असलियत में था ये बड़ा कांड

Viral Video: अपनी गलती छुपाने के लिए पति ने ब्लैक अंडरवियर के आड़े अपनी पत्नी पर शक करने का नाटक किया लेकिन बाद में जो अंजाम हुआ वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। निश्चित तौर पर आप हैरान भी रह सकते हैं।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: आजकल पति पत्नी के बीच के रिश्तों को लेकर जिस तरह की खबरें आ रही है उन्हें देखकर हर किसी का दिमाग घूम गया है। कपल्स के बीच विश्वास की कमी अब उन रिश्तों में भी दरार डाल रही है जहां ऐसा कुछ है भी नहीं। आए दिन सोशल मीडिया पर नए नए Video होते रहते है जिसमें पति पत्नी के बीच के रिश्ते पर कुछ न कुछ तंज कसा जाता है। हाल ही में एक ऐसा Viral Video चर्चा में है जिसमें पति ने बड़े ही शातिर तरीके से अपनी पत्नी पर बड़ा इल्जाम लगा दिया जबकि हकीकत कुछ अलग ही थी।

वायरल वीडियो में पत्नी पर शक कर पति ने किया खेला

इस abraz.khan_91 इंस्टाग्राम से शेयर Viral Video को देखकर आप ये तो कह सकते है कि आजकल पति हो या पत्नी किसी पर भी बेवफाई का इल्जाम लगा देना कितना आसान है। अब बात करें वीडियो की तो इसमें देख सकते है पति पत्नी बाहर से आकर अपने घर में एंट्री करते है तभी ड्राइंग रूम में कुछ ऐसा दिखता है जिसे देखकर हंसी खुशी का माहौल बहस में बदल जाता है।

Viral Video में पति ने पत्नी को कहा धोखेबाज

जब कपल घर में घुसते हैं तो ब्लैक अंडरवियर पर नजर जाती है। इस दौरान बीवी सफाई देती हुई दिखती है और पति बड़ी ही चालाकी से पूछता है कि किसकी है। बेचारी पत्नी के तो होश उड़ जाते हैं। फनी वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि पत्नी कहती है कि मैं भी यही सोच रही हूं। पति कहता है मेरे पास तो ब्लैक अंडरवियर है ही नहीं तुमसे मुझे यह उम्मीद नहीं थी। धोखा दे रही हो मेरे पीठ पीछे। वह पत्नी के सामने रोने लगता है तो वहीं दूसरी तरफ पत्नी रो-रोकर अपने पति की कसम खा लेती है।

Funny Viral Video का अंत है मजेदार

वायरल वीडियो में पत्नी को वहां से दूर जाने के लिए कहता है। इसके बाद वह फोन पर किसी आदमी से बात करता है और कहता है “सुन तेरा अंडरवियर तू घर पर ही भूल गया पागल है क्या फंसवा देगा मुझे मरवाएगा। 17 घंटे पहले शेयर किए गए इस Video को 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है तो 34 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version