Viral Video: जायंट लिजर्ड जो छिपकली की एक प्रजाति होती है लेकिन यह देखने में किसी विशालकाय मगरमच्छ से कम नहीं होती है। ऐसे में जब अजगर से उसकी भिड़ंत होगी तो क्या होगा। इसे अगर आप देखना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देख सकते हैं जिसमें Giant Lizard अपने अंडे को बचाने के लिए अजगर से भीड़ जाती है। Viral Video को देख शायद आप अपना सिर पकड़ ले और इसका अंत जानने के लिए बेताब हो जाएंगे। हालांकि वायरल वीडियो का अंत देखने से पहले आप जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे इन दोनों जानवरों की लड़ाई देख चौंक जाएंगे।
Viral Video में Giant Lizard ने कर दिया अजगर पर अटैक
वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि जायंट लिजर्ड अपने जगह पर अंडों का सेवन कर रही होती है। Viral Video में एक अजगर पहुंच जाता है। ऐसे में Viral Video में अपने अंडों को सुरक्षित करने के लिए जायंट लिजर्ड अचानक ही अजगर पर अटैक कर देती है और फिर अजगर चाह कर भी कुछ नहीं कर पाता है। Giant Lizard अपने मुंह में अजगर को लिए हुए नजर आ रही है हालांकि इस वायरल वीडियो में यह तो नहीं दिखाया गया है कि आखिर किसकी जीत हुई और किसे हार मिली है लेकिन यह आपको चौंका देने के लिए काफी है।
Viral Video को देख क्या कह रहे लोग
TheBrutalNature X चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं तो यूजर चीज इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा पूरा वीडियो चाहिए तो एक ने कहा मैं यह बात नहीं सकता कि किसकी जीत हुई है। तो एक यूजर ने कहा हो सकता है दोनों ने एक दूसरे को छोड़ दिया हो। एक यूजर ने कहा मुझे लगता है छिपकली की जीत हुई होगी। एक यूजर ने कहा यह पहली बार है जब मैं किसी अजगर को हराते हुए देखा है।
भले ही इस Viral Video में अजगर और जायंट लिजर्ड के बीच किसकी जीत हुई है यह पता नहीं चला है लेकिन वीडियो वाकई काफी जबरदस्त है। इसमें दोनों के बीच की लड़ाई देखा आपकी आंखें चौंधिया जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।