Viral Video: आजकल शादी निभाना किसी मुसीबत से कम नहीं है जहां लोग शादी करने से पहले 100 दफा सोचते हैं। दरअसल शादी में अनबन की खबरें हमेशा ही आती रहती थी लेकिन आजकल यह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से लेकर मर्डर तक पर बात आ गई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो भी वायरल होते हैं जहां शादी का खौफ लोगों में देखा जाता है। अब इस सबके बीच मजेदार Video चर्चा में है। जहांदहेज में लोग पहले लाखों कैश मांगते थे तो यहां अब दूल्हे ने अपनी जान की गारंटी मांगते हुए अद्भुत दहेज की मांग की। Viral Video देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का हंसते हंसते बुरा हाल है।
वायरल वीडियो में नई दहेज प्रथा देख हिल जाएंगे आप
Viral Video को सिर्फ फन या एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है जहां लिखा गया, “ससुराल वाले जान की गारंटी नहीं दे रहे हैं। दहेज अब से।” इस वीडियो में दूल्हा बैठा हुआ नजर आ रहा है और इसका एक दोस्त दूल्हे की डिमांड बताते हुए दिख रहा है। वह कहता है, “लड़की की 2 साल की कॉल हिस्ट्री और व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री।” यह सुनकर लड़के के बाकी दोस्त ताली बजाते हैं। फिर डिमांड लिस्ट में एक बुलेट प्रूफ गाड़ी है और बुलेट प्रूफ जैकेट के अलावा पूरे घर के लिए 5 वॉयरलैस सीसीटीवी कैमरा। एक पोर्टेबल इमरजेंसी बटन और 24 घंटे साथ रहने वाला बॉडीगार्ड है। सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की 1 साल की मेंबरशिप और चार मोटे बकल की बेल्ट, दो देसी कट्टे और इसके बाद भी अगर फील्डिंग लग गई तो 1 करोड़ का मुआवजा और एलआईसी का लाइफ इंश्योरेंस है।
इस मजेदार Viral Video पर लोगों ने दिए जबरदस्त रिएक्शन
वायरल वीडियो को अंत तक देखने के बाद आपको खूब मजा आने वाला है लेकिन इस पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन देते हुए नजर आए। जहां एक यूजर ने कहा कि अगर बॉडीगार्ड ही बॉयफ्रेंड निकला तो क्या होगा तो एक ने लिखा सिक्योरिटी सिस्टम। एक यूजर ने कहा फिर भी रिस्क नहीं ले सकता। यूजर्स इस Viral Video पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और इसे 14 जून को ashupprajapati इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया है जिस पर 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 2 लाख से ज्यादा लाइक आए हैं। वायरल वीडियो में दहेज की यह नई प्रथा वाकई मजेदार है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।