Home Viral खबर Viral Video: ‘आज की रात’ पर छोटे लड़के के जबरदस्त डांस को...

Viral Video: ‘आज की रात’ पर छोटे लड़के के जबरदस्त डांस को देख Tamannaah Bhatia की आएगी याद, मां की गायिकी का लगा तड़का

Viral Video: आज की रात गाने पर जबरदस्त धमाल मचाता दिखा छोटा बच्चा और उसकी मां जहां हारमोनियम पर अपनी आवाज से जादू चलाती दिखी है। महिला की गायिकी के सामने बेटे के डांस ने इसमें लगाया तड़का, आइए देखते हैं वीडियो।

0
Viral Video
Credit- X Grab From @Prof_Cheems

Viral Video: ‘आज की रात’ गाने गाने का खुमार फैंस के दिलों पर अभी भी जारी है और इसमें तमन्ना भाटिया के डांस मूव को लोग भूल नहीं पा रहे हैं। वहीं गाने पर हजारों वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन इस सब पर भारी पड़ रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो। इस Viral Video में इस छोटे लड़के के डांस ने हलचल मचा दी है। इसे देखने के बाद निश्चित तौर पर आपको Tamannaah Bhatia के डांस याद आ जाएंगे क्योंकि छोटे बच्चों ने इसे कॉपी करने में कोई कमी नहीं रहने दी है। खास बात यह है कि इस दौरान उसकी मां इसमें सिंगिंग का जलवा दिखाती नजर आई।

Viral Video में क्या आपने देखा Tamannah Bhatia की Aaj Ki Raat पर यह डांस

यह सच है कि आजकल के जमाने में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और सोशल मीडिया के जरिए लोग इसे दिखाने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं। ऐसे में इस वायरल वीडियो ने लोगों का दिल ही जीत लिया है जिसमें एक महिला तमन्ना भाटिया की ‘आज की रात’ गाने को हारमोनियम पर गाती हुई नजर आ रही है। हालांकि Viral Video में पूरी की पूरी लाइमलाइट तो उसके बेटे ने बटोर ली है जो पीछे इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रहा है। वायरल वीडियो में इस डांस को देखने के बाद आपकी नजरे नहीं हटेगी और आप सोचने को मजबूत हो जाएंगे कि आखिर इस गाने को सुने या फिर छोटे बच्चों के डांस को देखें।

Viral Video में Tamannaah Bhatia के Aaj Ki Raat Song पर इस बच्चे के डांस की तारीफ करेंगे आप

तमन्ना भाटिया के आज की रात पर आपको हजारों रील्स तो देखने को मिल जाएंगे लेकिन इस क्यूट का वाकई कोई जवाब नहीं है। जहां मां बेटी की जोड़ी ने गायिकी और डांसिंग का कंबीनेशन पैक देकर हर किसी को तगड़ा कंपटीशन देती हुई नजर आई है। Viral Video को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसे @Prof_Cheems x चैनल से शेयर किया गया है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और जबरदस्त रिएक्शन देते नजर आए।

आज की रात गाने पर इस छोटे बच्चे और मां का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है।

Exit mobile version