Viral Video: सांप को आपने शिकार करते हुए तो बहुत देखा होगा लेकिन कभी सांप को शिकार बनते हुए देखा है। वायरल वीडियो में शिकारी खुद यहां शिकार बनता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस Snake Viral Video में आपको यह देखने के बाद झटका लग सकता है क्योंकि यहां मेंढक का शिकार सांप बन जाता है। सांप और मेंढक में अक्सर आपने सांप को मेंढक का शिकार करते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि यह कभी उल्टा भी हो सकता है। अगर नहीं तो इस स्नेक वायरल वीडियो को देख शायद आप निःशब्द रह जाए।
Viral Video में सांप को मेढ़क ने बना लिया शिकार
दरअसल सांप मेंढक को देखते ही उसे पल भर में निगल लेता ह लेकिन यहां मेंढक का एक प्रजाति टोड है जो देखने में काफी भारी भरकम होता है और वह सांप को अपना शिकार बना लिया है। इस Snake Viral Video में सांप को मेढ़क को बेरहमी से मुंह में लेकर तड़पा तड़पा कर जिंदा ही निगलने की कोशिश कर रहा है। मेंढक सांप को अपने मुंह से जरा भी बाहर निकलने नहीं दे रहा है और वह उसे जिस तरह से खाने की कोशिश में जुटा हुआ है उसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। वायरल वीडियो में बेचारे छोटे सांप की जान भारी भरकम मेंढक के हाथ में है और वह उसे बख्श नहीं रहा है।
वायरल वीडियो में बेरहमी से सांप को जिंदा ही निगल गया मेंढक
Viral Video में आप देखेंगे कि मेंढक सांप को अपने मुंह में रखकर उसे धीरे-धीरे खा रहा है और सांप बेचारा मुंह से निकलने की कोशिश में जुटा हुआ है। जहां तक बात करें टोड की तो कुछ सांप ऐसे होते हैं जो टोड को भी निगल लेते हैं लेकिन टोड देखने में भारी भरकम होता है और ऐसे में वह छोटे सांप को आसानी से अपना शिकार बना सकता है।
Snake Viral Video को देख लोग कर रहे जमकर कमेंट्स
@WildEncounterr x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा मेंढक ने सांप को खा लिया तो एक ने कहा ओमजी। एक ने कहा मुझे शुरू में लगा कि मेंढक मरा हुआ है या फिर खिलौना है। बाकी यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। स्नेक वायरल वीडियो में दो जीवों के बीच के इस अद्भुत नजारे को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी हैरान हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।