Home Viral खबर Viral Video: ‘शक्ति प्रदर्शन’ गाड़ी का सनरुख खोल कपल ने की खुल्लम...

Viral Video: ‘शक्ति प्रदर्शन’ गाड़ी का सनरुख खोल कपल ने की खुल्लम खुल्ला अश्लील हरकतें, वीडियो देख यूजर बोला ‘ कंपटीशन चल रहा है..’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो गाड़ी का सनरुख खोलकर एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं। इसे देखने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Sachin Gupta x

Viral Video: पिछले कुछ समय से कपल के द्वारा सार्वजनिक तौर पर अश्लील हरकत करने के मामले बढ़ गए हैं।अभी हालहि में बीच सड़क पर यौन संबंध बनाते एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था। इसे लोग भूले भी नहीं थे कि, एक बार फिर से रोड पर प्यार में डूबे प्रेमी वायरल होने लगे हैं। इस वीडियो में एक कपल गाड़ी का सनरुख खोलकर चलती हुई सड़क पर अश्लील हरकत कर रहा है। इस दौरान इन्हें ना तो कोई रोक रहा है और ना ही टोक रहा है। इस Couple Viral Video को देख एक यूजर ने कहा कि, ‘ कंपटीशन चल रहा है’।

गाड़ी का सनरुख खोलकर कपल ने की अश्लील हरकतें

ये शर्मसार करने वाला वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखी जानकारी से पता चलता है कि, ये Video चंडीगढ़–मनाली फोरलेन हाईवे की है। वीडियो रात के समय रिकॉर्ड किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि, कपल गाड़ी की छत को खोलकर बेशर्म होकर अश्लील हरकत कर रहा है। गाड़ी काफी तेज रफ्तार से चल रही है। इस वीडियो को किसी ने पीछे से रिकॉर्ड किया है। सार्वजनिक स्थान पर प्रेमी जोड़े की इस हरकत को देख यूजर्स भड़क गए हैं।

Viral Video से मची सनसनी

इस Chandigarh-Manali Highway 4 Lane के वायरल वीडियो को 25 जून यानी की आज ही अपलोड किया गया था। इस पर 67000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक लिखता है, ‘ कंपटीशन चल रहा है..’ दूसरा लिखता है, ‘कहां से आते हैं ये लोग कौन हैं ये लोग?’ तीसरा लिखता है, ‘ध्यान से देखिए सांस लेने में दिक्कत थी तो बहार निकल कर CPR दे कर मदद करता हुआ युवक ..अब कुछ लोग बोलेंगे की अश्लीलता फैला रहा है..।’ वहीं, कई सार लोग इस कपल का शक्ति प्रदर्शन बता रहे हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version