Viral Video: जब नई बहु घर आती है तो सब चाहते है उसके हाथ से कुछ खाने पीने की चीज बनवाई जाए पर अगर बहु का बचपना ही न हो तो सोचिए क्या होगा। ऐसा ही एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बहु से चाय बनवाना सास को ऐसा भारी पड़ा कि चक्कर खाकर गिर पड़ी। दरअसल इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि लव मैरेज करके लाई गई बहु के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते है। Viral Video कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है।
Viral Video में चाय बनाने गयी बहू ने दिया झटका
जब घरवाले कोई रिश्ता पक्का करते है तो सब कुछ जाना पूछा जाता है और उम्मीद की जाती है कि लड़की को थोड़े बहुत घर के काम भी आते हो पर लव मैरिज में तो मामला एक दूसरे को पसंद करके ही पूरा हो जाता है। वायरल वीडियो में सास ने जब बहु को रिश्तेदारों के सामने कहा कि सबके लिए चाय बना लो तो बहु खुशी खुशी चाय बनाने दौड़ती है। एक घंटा बीत जाने के बाद भी जब चाय नहीं आती तो सब परेशान। अब सब बहु को ढूंढने लगते है कि चाय बनाने कहां गई। सब कमरों में देखने के बाद जब बहु मिलती है तो कुछ ऐसा देखने को मिलता है कि सबके होश ही उड़ जाते है।
बहू के कारनामे को देख सास ननद और पति की हुई बत्ती गुल
Viral Video में बहु बच्चों के खेलने वाले किचन सेट में चाय तैयार कर रही होती है। जब सास पूछती है कि बेटा चाय कहां है तो वो बच्चों खेलने वाले कप प्लेट दिखाते हुए कहती है कि मम्मी जी चाय तो रेडी है मैने सोचा नाश्ते में पकोड़े भी बना दूं। यही नहीं बहुत ये भी कहती है कि खाने में क्या खायेंगे कड़ी चावल या कढ़ाई पनीर। यहां लगता है सबको तगड़ा झटका, सास बहु को ऐसा करते देख शॉक में बेहोश ही हो जाती है। यहां दुल्हन की मासूमियत देखिए सास की हालत पर वो कहती है अरे इन्हें क्या हुआ मैं नींबू पानी बना के लाती हूं और फिर अपने बच्चों वाले किचेन सेट की तरफ दौड़ पड़ती है। वायरल वीडियो देखकर उसका पति और रिश्तेदार भी चक्कर खा जाते है।
कहने को तो ये फनी Video है पर अगर ऐसा सच में हो तो सास के बारे में सोचिए जिसकी जिंदगी बहु को बड़ा करने में ही लग जाएगी। यूजर्स ने भी इस वीडियो पर खूब फनी कमेंट्स किए है। कैप्शन में काफी फनी टैगलाइन भी दी गई है जैसे पापा की परी के पकवान।keshavshashivlogs इंस्टाग्राम से Viral Video को 1 लाख 16 हजार व्यूज मिले हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।