Viral Video: लव और अरेंज मैरिज को लेकर लोगों में तरह-तरह की राय होती है. कुछ लोग लव मैरिज को अच्छा मानते हैं तो कुछ, अरेंज मैरिज को अच्छा मानते हैं. यही वजह है की मां-बाप भी इसी के हिसाब से अपने बच्चों की किस्मत का फैसला करते हैं. Social Media पर लव मैरिज से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पिता अपने बेटे से कह रहा है बेटा तेरे लिए रिश्ता आया है. लेकिन बेटे को तो लव मैरिज करनी थी.बाप के लाख मना करने के बाद भी वह शादी कर लेता है. उसके बाद जो उसका जो अंजाम होता है उसे देखकर पिता को गुस्सा भी आता है और सुकून भी मिलता है.
लव मैरिज करके बुरा फंसा लड़का
इस Viral Video को कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी है जो कि अपने बेटे से बोल रहा है अच्छा रिश्ता आया है शादी कर लो.
Watch Video
लेकिन लड़का बोलता है मैं तो सिर्फ लव मैरिज करूंगा. पिता उसे समझाने की कोशिश करता है. और बोलता है कि बेटा लव मैरिज में कुछ नहीं रखा. इसमें सिर्फ बेज्जती होती है. लेकिन बेटा कहां मानता है. वह शादी कर लेता है. लव मैरिज के बाद उसकी बीवी कॉलर पकड़ कर मार रही होती है. क्योंकि उसे आईफोन चाहिए. जब वह अपने पिता से इस बारे में बोलता है तो वह मुंह बनाकर चला जाता है.
Viral Video पर यूजर्स कर रहे पिता की तारीफ
ये वायरल वीडियो काफी फनी और मजेदार है. इसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. इस वीडियो को surbhi hunny नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक, शेयर और कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, “पापा ने पहले ही बता दिया था लव मैरिज में इज्जत नहीं होती लेकिन आप तो माने ही नहीं. वहीं, दूसरा लिखता है “अब भैया फोन लेकर देना होगा”. वहीं, तीसरा लिखता है कि “बाप की बात मान लेता तो यह नहीं होता.”