Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरViral Video: स्लो मोशन गर्ल! चैट करने में लिप्त लड़की को चोर...

Viral Video: स्लो मोशन गर्ल! चैट करने में लिप्त लड़की को चोर ने दिया इस तरह झटका, रिएक्शन देख लोग ले रहे चटकारे

Date:

Related stories

Viral Video: शहर हो या छोटे कस्बे, फोन चोरी होना या फोन झपटना आम सी बात हो गई है। कानून प्रशासन कितना भी खुद को दुरुस्त बताए पर आए दिन हजारों की संख्या में फोन चोरी होने की खबरें सामने आती है। झपटमारों के हौसलें इतने बुलंद है कि भीड़भाड़ भरे इलाकों से लेकर रिहायशी इलाकों तक इनका आतंक बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में वायरल वीडियो में एक लड़की का फोन उसके घर के बाहर से छीन लिया गया और चोर बिंदास तरीके से झपटमारी कर रफूचक्कर हो गए।

Viral Video में स्कूटी पर बैठकर आराम से फोन चला रही होती है लड़की

@gharkekalesh से शेयर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की आपने घर के बाहर स्कूटी पर बैठकर आराम से फोन चला रही होती है और तभी दो बाइक सवार आते है और उसके हाथ से फोन छीनकर फरार हो जाते है। फोन छिन जाने के बाद काफी समय तक लड़की को ये समझ नहीं आता कि इस घटना पर क्या रिएक्ट करे।

Viral Video में जैसे ही चोर इस लड़की का फोन लेकर भागते है गली में सामने से आती एक बच्ची हल्ला मचाती है और कई बच्चे भी अफरातफरी में इधर उधर भागते दिखाई देते है पर तब तक काफी देर हो चुकी होती है। जिस लड़की का फोन छीना गया था वो कुछ समय तक बदहवास हालत में ही नजर आ रही है और स्कूटी से उठकर जब तक वो अपने घरवालों को बुलाने जाती है तब तक मामला हाथ से जा चुका था।

Viral Video में लड़की के हाथ से चोरी हो गया फोन

वायरल वीडियो में सारी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है और अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि लड़की का फोन वापस मिला की नहीं। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया तुरंत वायरल हो गया और सबसे बड़ी हैरानी की बात यूजर्स इस बात से दुखी नहीं है कि लड़की के हाथ से फोन चोरी हो गया। Viral Video में ऐसा लग रहा है कि लड़की एकदम शांत थी और इतनी बड़ी घटना होने के बाद उसे कम से कम समय में कुछ कोशिश करनी चाहिए थी जिससे अपराधी पकड़े जा सके।

Viral Video देख क्या कह रहे यूजर्स

आमतौर पर देखा गया है कि ऐसी घटना होने के बाद विक्टिम बाइक के पीछे दौड़ता है या हल्ला मचाकर कोशिश करता है जिससे आसपास के लोग चोरों को पकड़ने को कोशिश तो करें पर लड़की इतनी आलसी निकली कि फोन तो हाथ से गया ,उसने अपनी तरह से कोई कोशिश नहीं कि जिससे उसका फोन बचाया जा सके। वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा है कि इसको कम से कम थोड़ा हौसला रख के कुछ तो प्रयास करना चाहिए था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories