Home Viral खबर Viral Video: अक्लमंद! घर में लगी आग पर छोटे बच्चे ने बेहद...

Viral Video: अक्लमंद! घर में लगी आग पर छोटे बच्चे ने बेहद चतुराई से पाया काबू, देखें कैसे कम उम्र में किया हैरतअंगेज कारनामा?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक समझदार बच्चे का वायरल वीडियो चर्चा में है। इसमें वह घर में लगी आग पर बहुत ही चतुराई से काबू पाता है। इस घटना को देख लोग बच्चे की अक्ल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

0
Picture Credit: Viral Video Ishan entertainment x

Viral Video: कभी-कभी मासूम बच्चे वो काम कर जाते हैं, जो करते हुए बड़े इंसान सौ बार सोचते हैं या फिर स्थिति बिगड़ने पर अपना होश गंवा देते है। ये वीडियो देख यूजर्स दंग हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़का बिस्तर पर बैठा हुआ और छोटे बच्चे को संभाल रहा है। लेकिन तभी घर के एक हिस्से में शॉर्ट सर्किट हो जाता है। जिसके कारण आग लगना शुरु हो जाती है। बच्चे को जैसे ही घटना की जानकारी होती है वह तेजी और समझदारी दिखाते हुए आग बुझा देता है।

घर में लगी आग पर बच्चे ने ऐसे पाया काबू

बच्चे की समझदारी से भरा ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube पर Ishan entertainment नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

Video Credit: Ishan entertainment

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कमरे में दो बच्चे मौजूद हैं। एक चंद महीनों का लग रहा है तो वहीं दूसरे की उम्र 5 से 6 साल की लग रही है। ये दोनों आपस में खेल रहे होते हैं लेकिन तभी अचानक से वायर में शॉर्ट सर्किट होता है और आग लग जाती है। घर में आग लगने का एहसास जैसे ही बच्चे को होता है वह दौड़ते हुए जाता है और आग बुझाने वाले स्प्रे को छिड़कते हुए आग पर काबू पा लेता है। ये मासूम लड़का बहुत ही समझदारी से ये सबकुछ कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि, इस दौरान वह ना तो घबराया हुआ है और ना ही सहमा हुआ है।

Viral Video में दिखी मासूम लड़के की समझदारी

इस वायरल वीडियो में बच्चे ने बहुत ही चतुराई दिखाते हुए आग बुझा दी। ये Video कब और कहा हैं? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसे यूट्यूब पर दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है। बच्चे की समझदारी यूजर्स को काफी प्रभावित कर रही है। क्योंकि उसने आपातकाल वाली स्थिति को समझते हुए बिना डरे आग बुझा दी और एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया।

Exit mobile version