Viral Video: वायरल वीडियो को देखकर मजा तो खूब आता है और इसे कंटेंट क्रिएटर फन और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर काफी चर्चा में है और यूजर्स इसे काफी प्यार लुटा रहे हैं। यह सच है कि इसके अंत तक देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। वायरल वीडियो में पत्नी अपनी तारीफ करते हुए पति से कहती है कि मेरी जैसी बीवी तुम्हें ढूंढने पर भी नहीं मिलेगी लेकिन यह सुनते ही पति ने शायराना अंदाज में अपनी बीवी का मुंह बंद कर दिया। वायरल वीडियो वाकई बहुत मजेदार है जहां पत्नी शॉक्ड हो जाती है तो पति हीरो बन जाता है।
पत्नी ने Viral Video में पति को अपनी तारीफ के बाद बनाया शायर
वायरल वीडियो में किचन में काम कर रही पत्नी कहती है तुम जितना परेशान मुझे करते हो मेरे जैसी बीवी पूरी दुनिया में ढूंढने से तुम्हें नहीं मिलेगी। आजकल की बीवियों को देखा है कोई तीर से मार रही कोई तलवार से मार रही है। कोई काट के ड्रम में फेंक दे रही है। कोई पहाड़ों से धक्का दे दे रही है। इस पर पति कहता है यार तुम्हारी यह बातें सुनकर मुझे एक शायरी याद आ गई कहो तो सुना दूं। यह सुनते ही पत्नी खुश हो जाती है और उसे लगता है कि शायद उसकी तारीफ हो।
वायरल वीडियो में पति ने दिया पत्नी को जोर का झटका
वहीं वायरल वीडियो में पति चौंका मारता है और वह कहता है, “जीने के लिए एक अरमान ही काफी है। दिल के कलम से लिखी हुई एक दास्तान ही काफी है और तुम्हें छूड़ी या चाकू की क्या जरूरत है हसीना मेरा कत्ल करने के लिए तो तुम्हारी जुबान ही काफी है। यह सुनते ही पत्नी को मानो झटका लगता है और वह बनाकर सिर पकड़ लेती है। उसने शायद इस शायरी का अंजाम यह नहीं सोचा होगा जो उसे सुनने को मिला। वीडियो देखकर लोग हंसते-हंसते बेहाल नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे भर भर कर प्यार मिल रहा है और वायरल वीडियो को 21000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
