Viral Video: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अफेयर से जुड़ी घटनाएं मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. इन्हें देखने के बाद लोगों का पार्टनर और रिश्तों से विश्वास उठने लगा है. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है. इसमें एक आदमी घरवाली और बाहरवाली को एक ही बिल्डिंग में रखे हुए है. वह बाहर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर घूमता है और अपना भौकाल मोमो वाला को दिखाता है. लेकिन इन्हीं सभी चीजों को दिखाने के चक्कर में उसका भांडा फूट जता है.
मोमो वाले ने खोली रंगीले पति की पोल
इस फनी वायरल वीडियो को himanshee_4 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, आदमी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर घूम रहा है. वह मोमो वाले के सामने अपनी गर्लफ्रेंड का भौकाल दिखा रहा है.
देखें वीडियो
वह भाभी बोलकर उससे मिलवाता है. एक दिन वो अपनी असली वाली बीवी के लिए मोमो भेजने को दुकानदार को बोलता है. मोमो वाला कंफ्यूज हो जाता है.वह रंगीन आदमी की बीवी को देने की जगह उसकी गर्लफ्रेंड को मोमो थमा देता है. महिला अपने चीटर पति के बारे में जान जाती है. इस तरह उसका भांडा फूट जाता है.
Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी
आपको बता दें, ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इसे इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस पर 37000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों के फनी इमोजी बनाते हुए प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
