Home Viral खबर Viral Video : मायके वालों में बिजी मां का बेटे ने निकाला...

Viral Video : मायके वालों में बिजी मां का बेटे ने निकाला तोड़, लड़के की अक्ल पर फिदा हुआ बाप

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बाप और बेटे का फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बच्चा अपनी मां के मायके में हद से ज्यादा बात करने से परेशान हो चुका है. वह एक ऐसा तोड़ निकालता है जिसकी वजह से उसका वीडियो वायरल हो जाता है.

0
viral Video
viral Video PIC CREDIT:laksh.pamnani

Viral Video: बीवी के मायके में ज्यादा बात करने से सिर्फ पति ही परेशान नहीं होते हैं बल्कि ,कभी-कभी बच्चे भी परेशान हो जाते हैं. एक ऐसे ही बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि अपनी मां के मायके में हद से ज्यादा बात करने से इतना तंग आ जाता है कि उसे जुगाड़ लगाना पड़ता है कैसे मां की इतनी सारी बातों पर लगाम लगाई जाए? बच्चा इस दौरान कुछ ऐसा तोड़ निकालता है जिसके बाद उसका बाप भी उसका फैन हो जाता है. वह अपने बच्चे की अक्ल पर फिदा हो जाता है.

बच्चे ने बिजी मां का निकाला तोड़

Socail Media पर एक छोटी सी फैमिली का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें चतुर बच्चा है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है एक छोटा सा लड़का बार-बार अपनी मां से खाने के लिए बोल रहा है. लेकिन मां फोन में बिजी है. वह अपने मायके बात कर रही है. काफी देर तक खाना न देने पर जब पति बोलता है तो मां खाना देती है. जैसे ही मां खाना देने जाती है बच्चा मौसी के नंबर को बुआ के नाम से सेव कर देता है. अब मौसी का जब भी फोन आता है बच्चे की मां पति की बहन का समझकर काट देती है. इसके बाद बच्चा अपने पिता को बताता है कि मैंने ऐसा कर दिया है. बच्चे की अक्ल पर बाप भी फ़िदा हो जाता है और यह वीडियो वायरल हो जाता है.

Viral Video को यूजर्स कर रहे पसंद

इस वीडियो को laksh.pamnani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर 89000 लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है एक्सीलेंट ब्यॉय. दूसरा लिखता है बहुत अच्छा. वीडियो पर कई सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 18 नवंबर को अपलोड किया गया है. इस पर अब तक 89000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Exit mobile version