Viral Video: शक एक लाइलाज बीमारी है और जब बात पत्नी के शक की होती है तो निश्चित तौर पर हर एक पति का गम मजेदार होता है। अगर आप भी इसी गम से जूझ रहे हैं तो आपके लिए एक मजेदार Video है जो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है। यह एक बेचारे पति और पत्नी के ताने के इर्द-गिर्द घूमती है और अंत तक देखने के बाद निश्चित तौर पर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। कंटेंट क्रिएटर ने इसे सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है। यह Husband Wife Viral Video वाकई काफी मजेदार है आईए देखते हैं। क्या है इस वायरल वीडियो में जो आपको ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर देगा।
Viral Video में पत्नी ने किया पत्नी के नाक में दम
वायरल वीडियो की शुरुआत होती है एक पति से जो बड़े ही प्यार से हंसते हुए अपनी पत्नी से कहता है कि सुनो मैं जरा बाहर जा रहा हूं। इस पर पत्नी फुल ऑन कॉन्फिडेंस से कहती है हां ताकि बाहर जाकर आराम से लड़कियों से बात कर सको। बेचारा पति वहीं से मुड़ जाता है और कहता है कि वह रूम जा रहा है लेकिन पत्नी फिर से लड़कियों से बात करने वाला ताना मारती है। Husband Wife Viral Video में जब पति यह कहता है कि उसके पास फोन नहीं है तो वह कहती है कि फोन तुम चार्ज पर लगाए हो ताकि तुम आराम से बैठकर लड़कियों से बात कर सको। वीडियो के अंत तक वह पति को ताना मारना बंद नहीं करती है।
Viral Video में पति के सिर दर्द पर भी पत्नी का दिखा ताना
वायरल वीडियो में बेचारा शख्स जब यह कहता है कि उसके सर में दर्द हो रहा है तो पत्नी कहती है कि जब पूरे दिन लड़कियों से बात करोगे तो सर में तो दर्द होगा ही। पत्नी का शक नहीं रुकता है और पति कुछ भी बोलता है तो वह लड़कियों से बात करने को लेकर उसे ताना मारती है। यह हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो आपको हंसाने के लिए काफी है और यही वजह है कि इस पर 22000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
Viral Video देख यूजर्स भी ले रहे चुटकी
पति और पत्नी के बीच की यह जुगलबंदी देख आपको मजा आने वाला है क्योंकि इसे देखने के बाद यूजर्स हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। Husband Wife Viral Video देख लोगों का कहना है कि शक की कोई दवाई नहीं है तो एक यूजर ने कहा आदमी करे तो क्या करें।
हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है और इसके अंत तक देखने के बाद आप भी ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे। Viral Video में पत्नी अपनी हाजिर जवाबी और तानों से पति को चुप कर देती है।