Viral Video: वैसे सच बोलना कोई गलत नहीं है लेकिन, कभी-कभी हद से ज्यादा सच बोलना भारी पड़ जाता है ।इस दूल्हे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर एक नए- नवेले पति और पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है । सुहागरात पर पति अपने पास्ट के बारे में बीवी को सब कुछ सच बता देता है। वो अपनी प्रेमिका और रिश्ते के बारे में जैसे ही बीवी को बताता है वो खुश हो जाती है। इसके बाद वह कुछ ऐसा बोल देती है जिसकी वजह से एक रात में लड़का बाप बन जाता है। यह फनी वीडियो ऐसे देखकर आपको काफी हंसी आएगी ।
सुहागरात पर सच बोलना पति को पड़ा महंगा
इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक पति और पत्नी के साथ सुहागरात मना रहा है। दोनों बातें कर रहे हैं।
इस पर आदमी बोलता है कि मैं अपनी जिंदगी की शुरुआत किसी झूठ से नहीं करना चाहता। इसलिए मैं बता देना चाहता हूं कि मेरा एक अफेयर था। किसी वजह से हम साथ नहीं रहे। लेकिन अब वह सच बोल रहा है। इस पर लड़की खुश होती है और बोलती है ऐसी बातें तो मैं तुम्हें सच बता देती हूं तुम बाप बनने वाले हो। लड़का तो सिर्फ अपने अफेयर के बारे में बताया था लेकिन लड़की तो सीधे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बता देती है। यह सुनते ही लड़के को झटका लगता है। उसे सच बोलना भारी पड़ जाता है।
Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी
इस वायरल वीडियो को sahiba.monis नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। अगर आपको लग रहा है वीडियो रियल है तो बता दें, रियल नहीं यह रील है इसे कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है इस वीडियो को देखकर वीडियो काफी हंस रहे हैं। इस फनी वीडियो पर 23000 से ज्यादा लाइक और कमेंट हैं। वीडियो को यूजर्स के द्वारा काफई पसंद किया जा रहा है वो फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।